23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raja Pakar Vidhan Sabha: राजा पाकड़ में जदयू की मतदाता जागरूकता रैली, सैकड़ों लोगों ने लिया भाग

Raja Pakar Vidhan Sabha: जदयू द्वारा प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को राजा पाकर प्रखंड में एक भव्य रैली निकाली गई. रैली का उद्देश्य जनता को मतदाता सूची में नाम की जांच व संशोधन के लिए प्रेरित करना था. प्रखंड के कई पंचायतों से गुजरती हुई यह रैली जदयू कार्यालय तक पहुंची.

Raja Pakar Vidhan Sabha: जदयू के प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को राजा पाकड़ प्रखंड में भव्य रैली निकली गई. यह रैली प्रखंड के जाफरपट्टी नथुनी चौक से शुरू होकर विभिन्न पंचायतों और गांवों जैसे बखरी, बरियारपुर, अल्लीपुर, भलुई, राजापाकर उत्तरी सहित दर्जनों इलाकों से गुजरती हुए प्रखंड जदयू कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई.

नारे बैनर से चला अभियान

रैली में जदयू कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए. नारे, बैनर और पोस्टरों के माध्यम से लोगों को अपने नाम मतदाता सूची में जांचने और संशोधन कराने के लिए प्रेरित किया गया. बीएलओ के द्वारा बांटे हुए फॉर्म को भी समय पर भरकर जमा करने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि प्रक्रिया समय से पूरी की जा सके.

इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अवधेश राय ने कहा, “मतदाता सूची की शुद्धता ही लोकतंत्र की मजबूती की नींव है. हमारा संकल्प है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और किसी भी फर्जी नाम को सूची में जगह न मिले.”

अभियान में शामिल हुए कई बड़े नेता

रैली में जदयू के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे, जिनमें राजा पाकड़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी महेंद्र राम, भीम कुमार, शिवनाथ सिंह, बजरंग सिंह, ब्रजकिशोर गुप्ता, अरुण पटेल, शत्रुघ्न सिंह, रविंद्र सिंह समेत जदयू प्रखंड कमिटी के सदस्य शामिल रहे. जदयू नेताओं ने जनता से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel