23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chirag Paswan: अब ‘बहुजन भीम संकल्प रैली’ में गरजेंगे चिराग, 29 जून को राजगीर में दिखाएंगे…

Chirag Paswan: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गढ़ में हुंकार भरेंगे. 29 जून को चिराग राजगीर में 'बहुजन भीम संकल्प रैली' करने जा रहे हैं.

Chirag Paswan: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान ऐक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. चिराग पासवान अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गढ़ में हुंकार भरेंगे. आरा के बाद अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 29 जून को राजगीर में ‘बहुजन भीम संकल्प रैली’ करने जा रहे हैं. इस रैली का आयोजन राजगीर के स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में किया जाएगा.

रैली के ऐतिहासिक होने का दावा

पार्टी के नालंदा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पासवान मुकुट ने बताया कि यह रैली ऐतिहासिक होगी. वैसे तो नालंदा जिले के लिए यह रैली है, लेकिन इसमें मगध क्षेत्र के नवादा, शेखपुरा, गया, जहानाबाद जिले की जनता भी साथ-साथ उपस्थित होंगे. उम्मीद है कि 15 से 20 बीघा में फैला यह मैदान रैली के दौरान खचाखच भरा होगा. उन्होंने दावा किया कि यह रैली आरा से भी बड़ी और ऐतिहासिक होने वाली है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नव संकल्प के बाद बहुजन भीम संकल्प रैली

जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पासवान मुकुट ने कहा कि आरा में जो रैली हुई थी वह ‘नव संकल्प रैली’ थी, लेकिन यहां बाबा भीमराव अंबेडकर के नाम से रैली की जा रही है. बता दें कि पिछले 8 जून को आरा के रमना मैदान से चिराग पासवान ने ‘नव संकल्प रैली’ को संबोधित किया था. उस दिन उन्होंने घोषणा करते हुए लोगों से कहा था कि आप लोग जहां से चाहेंगे मैं वहीं से चुनाव लडूंगा. बता दें कि बीते 6 जून को कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी भी राजगीर में बड़ी रैली कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan: चुनाव लड़ने को लेकर चिराग पासवान का बड़ा ऐलान, सीट पर सस्पेंस बरकरार, बोले- हां मैं…

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel