27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election Express : रामनगर की जनता ने रखी बेबाक राय, युवाओं को खल रही डिग्री कॉलेज की कमी

Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस शनिवार को पश्चिम चंपारण के रामनगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचा. यहां चौपाल और चौक-चौराहों पर जनता से संवाद किया गया. स्थानीय लोगों ने बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, खाद, राशन और प्रदूषण जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी और सरकार से समाधान की अपेक्षा जताई.

Election Express, गणेश वर्मा: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की गाड़ी शनिवार को पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर विधानसभा पहुंची. यहां पूरे दिन चौक-चौराहों पर लोगों से चर्चा की गयी. साथ ही चौपाल के माध्यम से स्थानीय मुद्दों पर बात हुई. इस दौरान मंगुराहा चौक, इमिलिया चौक व भावल चौक पर ग्रामीणों के बीच कार्यक्रम का आयोजन कर उनकी समस्याओं पर बातचीत की गयी.

सबुनी पोखरा परिसर में चौपाल का भी आयोजन किया गया. चौपाल में जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय मिश्र, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ किरण शंकर झा, सभापति प्रतिनिधि नागेंद्र साह, उप सभापति प्रतिनिधि सुजल कुमार, रिटायर्ड शिक्षक सदाकांत शुक्ला व अधिवक्ता अभय पांडेय मौजूद रहे.

लोगों ने बताई सच्चाई

चौपाल में मौजूद रामनगर विधानसभा की जनता ने बेबाकी से सभी मुद्दों पर अपनी बातें रखीं. लोगों ने बताया कि बिजली आपूर्ति में काफी हद तक सुधार हुआ है. अब पहले की तुलना में बिजली कटौती कम हो रही है, जिससे दैनिक जीवन और छोटे व्यवसायों को राहत मिली है. लोगों का कहना था कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार तो हुआ है, लेकिन चिकित्सकों की कमी एक बड़ी समस्या बनी हुई है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

डिग्री कॉलेज की कमी

शिक्षा के क्षेत्र में स्कूलों की स्थिति बेहतर हुई है, लेकिन रामनगर में डिग्री कॉलेज की कमी खटक रही है. युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए अन्य शहरों पर निर्भर रहना पड़ता है. इस दौरान बाढ़ व सिंचाई और खाद की कमी का मुद्दा भी हावी रहा. साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लोगों को आवास और राशन कार्ड वितरण में तेजी लाने की मांग भी उठी. रामनगर की चीनी मिल से होने वाला प्रदूषण भी चर्चा का प्रमुख मुद्दा रहा.

इसे भी पढ़ें: Election Express Video: बिहपुर विधानसभा की जनता ने शिक्षा पर उठाये सवाल, डिग्री कॉलेज और आईटीआई जैसे संस्थान की मांग

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले राजद में बड़ा फेरबदल, सुधाकर को किसान तो कुशवाहा को मिली युवा प्रकोष्ठ की कमान

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel