23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election Express: ओवरब्रिज से एयरपोर्ट तक, रक्सौल की चौपाल में गरजे मतदाता, कहा- वादे बहुत हुए, अब चाहिए काम

Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम सोमवार को पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. यहां शहर के पंकज मैरेज हॉल में चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा संगठन जिला रक्सौल के अध्यक्ष अशोक पांडेय, राजद की तरफ से सुनील कुशवाहा, लोजपा आर की तरफ से आलोक श्रीवास्तव, जदयू की तरफ से सन्नी पटेल, कांग्रेस से प्रो. अखिलेश दयाल, जन सुराज की तरफ से पूर्णिमा भारती, उपसभापति प्रतिनिधि के तौर पर राकेश कुशवाहा, राजनीतिक जानकार के तौर पर समाजसेवी महेश अग्रवाल ने जनता के सवालों का सामना किया और उनका जवाब दिया.

Election Express, अजीत कुमार सिंह, रक्सौल: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की चौपाल में स्थानीय लोगों ने खुलकर जन समस्याओं पर चर्चा की. सबसे अधिक सवाल भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय से किये गये. इसमें क्षेत्र में जनता से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं. चौपाल में विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने नागरिक समस्याओं से जुड़े कई सवालों की झड़ी लगा दी. इनमें नहर चौक पर पुल निर्माण, अस्पताल में दवा व डॉक्टरों की कमी शामिल रही. रक्सौल में नल-जल की समस्या, रक्सौल हवाई अड्डा व ओवरब्रिज की समस्या के साथ-साथ युवाओं के लिए खेलकूद का मैदान, ओपन जिम के साथ शराबबंदी को लेकर भी सवाल किये गये.

4 Rax 2
चौपाल में शामिल रक्सौल विधानसभा के लोग

इन वजहों से लोग होते हैं परेशान

लोगों ने कहा कि रक्सौल नेपाल की सीमा पर बसा हुआ शहर है, बावजूद यहां से जिन ट्रेनों का परिचालन होता है, उससे लोगों को राहत कम मिलती है, परेशानी ज्यादा होती है. स्कूलों में शिक्षकों की कमी व युवाओं को रोजगार तथा पेपर लीक जैसे मसले को लेकर भी लोगों ने सवाल किये. सवालों का जवाब देते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय ने कहा कि पांच सालों में रक्सौल के अंदर कई विकास के काम हुए हैं और जो काम बाकी है, उसको पूरा करने की प्रक्रिया चल रही है.

राजद व कांग्रेस के तरफ से सुनील कुशवाहा व अखिलेश दयाल ने कहा कि भाजपा के लोग केवल लोगों को गुमराह करते है. वहीं जन सुराज की नेत्री पूर्णिमा भारती ने कहा कि रक्सौल का लाइफ लाइन नहर चौक का पुल तोड़ कर गलत काम किया गया है. जबकि जदयू व लोजपा नेता सन्नी पटेल, आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर काम कर रही है.

उपसभापति प्रतिनिधि राकेश कुशवाहा ने कहा कि जल संकट में लोगों को राहत देने का काम किया जा रहा है. राजनीतिक जानकार महेश अग्रवाल ने कहा कि सीमाई क्षेत्र में जो विकास का काम होना चाहिए, वह नहीं हुआ है. चौपाल में रक्सौल विधानसभा के अलग-अलग इलाके से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, जिनको प्रभात खबर के मंच से अपनी बातों को रखने का मौका मिला.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

रक्सौल विधानसभा के पांच मुख्य मुद्दे

  1. रेलवे गुमटी पर ओवरब्रिज का निर्माण होने से लगने वाले जाम की समस्या. ओवरब्रिज का दो दशक लोग इंतजार कर रहे हैं.
  2. जल निकासी का समुचित प्रबंध नहीं होने के कारण परेशानी. कई पंचायतों में सालों भर सड़क पर नाले का पानी बहता रहता है.
  3. जल संकट बड़ी समस्या. शहर व गांवों में नल-जल की व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ता है.
  4. एयरपोर्ट को लेकर प्रक्रिया सुस्त है, हर बार चुनाव में मामला उठता है, लेकिन हमेशा घोषणा तक ही सीमित रह जाता है.
  5. युवाओं के किसी प्रकार के खेल मैदान की व्यवस्था नहीं है, जिससे प्रतिभाओं को अभ्यास के लिए जगह नहीं मिल पाती है.

इसे भी पढ़ें: विदेश में रहने वाले बिहारी भी अब कर सकेंगे मतदान, जानिए प्रोसेस

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel