24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Riga Vidhan Sabha: 2025 में फिर आमने-सामने होंगे मोतीलाल प्रसाद और अमित कुमार, मंत्री जी क्या कर पाएंगे कमाल

Riga Vidhan Sabha: रीगा सीट से वर्तमान विधायक भाजपा के मोतीलाल प्रसाद हैं. प्रसाद अभी नीतीश कैबिनेट में मंत्री हैं. प्रसाद ने 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार को बड़े अंतर से हराया था. मोती लाल प्रसाद को कुल 95226 वोट मिले थे, जबकि अमित कुमार को 62731 वोट हासिल हुए थे. इस प्रकार भाजपा उम्मीदवार ने 32495 वोटों के अंतर से कांग्रेस को करारी शिकस्त दी थी. वहीं बीएसपी की मुन्नी सिंह 4255 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रही थीं.

Riga Vidhan Sabha: बिहार के सीतामढ़ी जिले में स्थित रीगा विधानसभा सीट राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से एक अहम सीट मानी जाती है. यह सीट पहली बार 2010 में अस्तित्व में आई और तभी से यह राजनीतिक तौर पर चर्चाओं में रही है. यहां का मुकाबला हमेशा से भाजपा और कांग्रेस के बीच देखने को मिला है. जैसे-जैसे 2025 के विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो रीगा सीट पर भी सियासी हलचल तेज होती जा रही है.

2015 का रिजल्ट जानें

2015 में हालांकि कांग्रेस को सफलता मिली थी. तब अमित कुमार ने ही भाजपा के मोती लाल प्रसाद को 20856 वोटों के अंतर से हराया था. उस चुनाव में अमित कुमार को 79217 वोट, जबकि मोतीलाल प्रसाद को 58361 वोट मिले थे. वहीं तीसरे स्थान पर सीपीआई के अतुल बिहारी मिश्रा रहे थे, जिन्हें महज 4262 वोट मिले थे.

पहले चुनाव में क्या हुआ था

रीगा सीट पर पहला चुनाव 2010 में हुआ था, जिसमें भाजपा के मोतीलाल प्रसाद ने कांग्रेस के अमित कुमार को 22327 वोटों के अंतर से हराकर इस सीट का उद्घाटन किया था. उस चुनाव में मोती लाल को 48633 वोट, अमित कुमार को 26306 वोट और लोजपा की नगीना देवी को 18562 वोट मिले थे.

जातीय समीकरण और सियासी गणित

रीगा विधानसभा क्षेत्र में यादव, राजपूत और ब्राह्मण जातियों की आबादी सबसे अधिक है. इसके अलावा कोइरी समुदाय के वोटर भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं. यही वजह है कि जातीय समीकरण के आधार पर एनडीए, विशेषकर भाजपा को यहां बढ़त मानी जाती है. विकास के मोर्चे पर भी रीगा सीट का उल्लेख किया जा रहा है. हाल ही में रीगा चीनी मिल के दोबारा संचालन की शुरुआत हुई है, जिससे भाजपा को सियासी लाभ मिलने की उम्मीद है. स्थानीय जनता में इसका सकारात्मक असर देखा जा रहा है.

2025 में फिर दोहराई जाएगी पुरानी टक्कर?

ऐसे संकेत हैं कि भाजपा इस बार भी मोती लाल प्रसाद को ही मैदान में उतार सकती है, जिनकी पकड़ अब सीट पर मजबूत हो चुकी है. वहीं कांग्रेस से अमित कुमार एक बार फिर चुनावी रण में उतर सकते हैं, जो इस सीट से दो बार (2015 में जीत और अन्य दो बार करीबी हार) लड़ चुके हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel