23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rahul Gandhi: 15 अगस्त के बाद बिहार यात्रा पर निकलेंगे राहुल गांधी, सासाराम से शुरू होगी यात्रा

Rahul Gandhi: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नई यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है. 15 अगस्त के बाद सासाराम से शुरू होने वाली यह यात्रा दो सप्ताह चलेगी, जिसमें वे शाहाबाद, मगध, कोसी और सीमांचल क्षेत्रों में मतदाताओं से सीधे संवाद करेंगे.

Rahul Gandhi: विधानसभा चुनाव में मतदाताओं से सीधा संवाद करने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नयी यात्रा की तैयारी आरंभ हो गयी है. पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी 15 अगस्त के बाद बिहार में अपनी यात्रा आरंभ करेंगे. कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी की इस चरण की यात्रा सासाराम से प्रारंभ होगी.

ऐसा हो सकता है रूट

राहुल गांधी शाहाबाद क्षेत्र में सासाराम, कैमूर, औरंगाबाद के बाद वे मगध प्रमंडल के जिलों में प्रवेश कर जायेंगे. उनका अगला पड़ाव कोसी और सीमांचल क्षेत्र होगा. इस बार की यात्रा दो सप्ताह की निर्धारित की जा रही है. हालांकि राहुल गांधी कार्यालय द्वारा इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कई बार बिहार आ चुके हैं राहुल

इसके पहले राहुल गांधी द्वारा 18 जनवरी,2025 को पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन, पांच फरवरी को जगलाल चौधरी जयंती समारोह में पटना के श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में 130 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था.

बिहार में उनका तीसरा दौरा सात अप्रैल 2025 संविधान सुरक्षा सम्मेलन को लेकर आयोजित किया गया. यात्रा के दौरान ही सात अप्रैल को कन्हैया कुमार की यात्रा में बेगूसराय में शामिल हुए थे. इसके बाद राहुल गांधी दरभंगा और छह जून को राजगीर और गया में संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें: विदेश में रहने वाले बिहारी भी अब कर सकेंगे मतदान, जानिए प्रोसेस

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel