23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Prashant Kishor: चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर का दावा, कहा- बिहार में नवंबर के बाद होगा…

Prashant Kishor: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार में नवंबर के बाद बदलाव का चैलेंज किया है. उन्होंने कहा कि नवंबर के बाद बिहार में जनता का राज होगा. उन्होंने कहा कि इस बार की सीधी टक्कर जन सुराज और एनडीए के बीच होगी.

Prashant Kishor: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार जन सुराज या तो अर्श पर या तो फर्श पर. यह बातें उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि या तो हमें इतनी कम सीटें मिलेंगी कि हमें अगले 5-6 साल तक कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, या फिर इतनी सीटें मिलेंगी कि हम बिहार की व्यवस्था बदलने में लग जाएंगे.

‘नवंबर के बाद बदल जाएगा बिहार’

बिहार की हालत तो हर हाल में बदलनी है. उन्होंने कहा कि नवंबर के बाद बिहार पहले जैसा नहीं रहेगा. नीतीश कुमार अब सीएम नहीं रहेंगे, कोई नया सीएम होगा. जो भी मुख्यमंत्री हो नवंबर के बाद बिहार की व्यवस्था पूरी तरह बदलने वाली है.

नेताओं का नहीं जनता का राज चाहिए: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में बदलाव चाहिए तो नेताओं का नहीं, जनता का राज चाहिए. बच्चों की पढ़ाई व रोजगार के लिए वोटिंग कीजिए. भोजपुरी में उन्होंने कहा कि ‘वोट देब अनाज और सिलिंडर खातिर त रोजगार कइसे पइब’.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

‘राजद अब कोई फैक्टर नहीं’

शाहपुर में बुधवार को बिहार बदलाव यात्रा के तहत हाई स्कूल मैंदान में आयोजित जनसभा में प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अब बदलाव की लहर चल पड़ी है. इस बार की सीधी टक्कर जन सुराज और एनडीए के बीच होगी. राजद अब कोई फैक्टर नहीं रह गया है. बता दें कि बिहार बदलाव यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर इससे पहले भी जेडीयू व राजद पर बयानबाजी कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP,  गठबंधन पर पार्टी ने…

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel