23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आर्थिक समीक्षा: दिवाला प्रक्रिया से 1,73,359 करोड़ रुपये के दावों का किया गया निपटान

नयी दिल्ली : ऋण शोधन अक्षमता और दिवाला संहिता (आईबीसी) से कर्ज वसूली व्यवस्था मजबूत हुई है और इससे कर्ज लौटाने की प्रवृत्ति सुधरी है. वित्त वर्ष 2018-19 की आर्थिक समीक्षा के अनुसार, समाधान प्रक्रिया के जरिये 94 मामलों का समाधान हुआ है. नतीजतन, 1,73,359 करोड़ रुपये के दावों का निपटान किया गया है. वित्त […]

नयी दिल्ली : ऋण शोधन अक्षमता और दिवाला संहिता (आईबीसी) से कर्ज वसूली व्यवस्था मजबूत हुई है और इससे कर्ज लौटाने की प्रवृत्ति सुधरी है. वित्त वर्ष 2018-19 की आर्थिक समीक्षा के अनुसार, समाधान प्रक्रिया के जरिये 94 मामलों का समाधान हुआ है. नतीजतन, 1,73,359 करोड़ रुपये के दावों का निपटान किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में आर्थिक समीक्षा पेश की. इसमें आईबीसी, 2016 के प्रभावी होने से ऋण वसूली में हाल की सफलता को देखते हुए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) तथा अपीलीय न्यायाधिकरण को मजबूत बनाने का प्रस्ताव किया गया है.

इसे भी देखें : दावा : दिवाला कानून से दो साल में 3 लाख करोड़ रुपये के फंसे कर्ज का हुआ समाधान

समीक्षा में आईबीसी को कर्ज नहीं लौटाने वाली कंपनियों से कारगर ढंग से निपटने के लिए हाल के समय का सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सुधार माना गया है और एनसीएलटी के आधारभूत ढांचे को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है, ताकि ऋण वसूली का समाधान समयबद्ध रूप से किया जा सके. इसमें कहा गया है कि आईबीसी से कर्ज वसूली व्यवस्था मजबूत हुई है और मार्च, 2019 तक समाधान प्रक्रिया के जरिये 94 मामलों का समाधान हुआ. नतीजतन, 1,73,359 करोड़ रुपये के दावों का निपटान किया गया. 28 फरवरी, 2019 तक 2.84 लाख रुपये की कुल राशि के 6,079 मामले दिवाला तथा दिवालियापन संहिता के प्रावधानों के अंतर्गत सुनवाई से पहले वापस लिये गये हैं.

समीक्षा में आरबीआई की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि बैंकों को पहले के गैर-निष्पादित खातों (एनपीए) से 50,000 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. आरबीआई की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अतिरिक्त 50,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को गैर-मानक से उन्नत बनाकर मानक संपत्ति कर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि इन बातों से आईबीसी के कारण ऋण लौटाने के मामले में व्यवहार परिवर्तन का पता चलता है.

समीक्षा में कहा गया है कि सरकार विलंब की समस्या के समाधान के उपायों पर गंभीरता से विचार कर रही है और राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के लिए न्यायिक तथा तकनीकी सदस्यों के 6 अतिरिक्त पदों का सृजन किया गया है. एनसीएलटी के सर्किट पीठों की स्थापना पर विचार किया जा रहा है. फिलहाल, प्रमुख शहरों में स्थित 20 पीठों में एनसीएलटी के 32 न्यायिक सदस्य तथा 17 तकनीकी सदस्य हैं. आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि आईबीसी पारित किये जाने के बाद से भारत की दिवाला समाधान 2014 की रैंकिंग 134 से सुधर कर 2019 में रैंकिंग 108 हो गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel