24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#EconomicSurvey2018 : आर्थिक समीक्षा में अर्थव्यवस्था की 10 नयी तस्‍वीरें

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा संसद में सोमवार को पेश आर्थिक समीक्षा में अर्थव्यवस्था की 10 नयी तस्वीरें सामने आयी हैं. इसे आंकड़ों के आधार पर प्रस्तुत किया गया है जो निम्नलिखित हैं – 1. माल एवं सेवा कर (जीएसटी) ने भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को एक नया परिप्रेक्ष्‍य दिया है और बाजार के […]

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा संसद में सोमवार को पेश आर्थिक समीक्षा में अर्थव्यवस्था की 10 नयी तस्वीरें सामने आयी हैं. इसे आंकड़ों के आधार पर प्रस्तुत किया गया है जो निम्नलिखित हैं –

1. माल एवं सेवा कर (जीएसटी) ने भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को एक नया परिप्रेक्ष्‍य दिया है और बाजार के नये आंकड़े उभर कर सामने आये हैं. जीएसटी के लागू होने के बाद अप्रत्‍यक्ष करदाताओं की संख्‍या में 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. इसी तरह स्‍वैच्छिक पंजीकरण, विशेषकर वैसे छोटे उद्यमों द्वारा कराये गये पंजीकरण में भी उल्‍लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी है जो बड़े उद्यमों से खरीदारी करते हैं, क्‍योंकि वे स्‍वयं भी ‘इनपुट टैक्‍स क्रेडिट’ से लाभ उठाना चाहते हैं. जीएसटी से विनिर्माण उद्योग वाले प्रमुख राज्‍यों का कर संग्रह गिरने की आशंका निराधार साबित हुई है. नवम्‍बर, 2016 में नोटबंदी के बाद व्‍यक्तिगत आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्‍या में लगभग 18 लाख की वृद्धि दर्ज की गयी है.

2. संगठित क्षेत्र, विशेषकर गैर-कृषि औपचारिक क्षेत्र में नौकरी पेशा वालों की संख्या अनुमान की तुलना में अधिक है. कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) और राज्य कर्मचारी बीमा निगम योजना (ईएसआईसी) में पंजीकरण की दृष्टि से यदि रोजगार की ‘औपचारिकता’ को परिभाषित किया जाये तो औपचारिक क्षेत्र में कार्यरत गैर-कृषि श्रम बल का अनुपात लगभग 31 प्रतिशत पाया गया है. वहीं जब उपरोक्त के साथ-साथ ‘औपचारिक’ रोजगार को जीएसटी में पंजीकृत इकाइयों से भी परिभाषित करें तो औपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की हिस्‍सेदारी 53 प्रतिशत पायी गयी है.

3. राज्‍यों के अंतर्राष्‍ट्रीय निर्यात से जुड़े आंकड़ों को आर्थिक समीक्षा में पहली बार शामिल किया गया. इनसे निर्यात प्रदर्शन और राज्‍यों की आबादी के जीवन स्‍तर के बीच मजबूत संबंधों के संकेत मिलते हैं. वैसे राज्‍य जो अंतर्राष्‍ट्रीय निर्यात करते हैं और अन्‍य राज्‍यों के साथ व्‍यापार करते हैं, वे अपेक्षाकृत अधिक समृद्ध पाये गये हैं.

4. निर्यात में सबसे बड़ी कंपनियों की हिस्‍सेदारी अपेक्षाकृत बहुत कम पायी गयी है, जबकि अन्‍य समतुल्य देशों में यह स्थिति विपरीत देखी जाती है. निर्यात में शीर्ष एक प्रतिशत भारतीय कंपनियों की हिस्‍सेदारी केवल 38 प्रतिशत आंकी गयी है, जबकि ठीक इसके विपरीत कई देशों में इन शीर्ष कंपनियों की हिस्‍सेदारी बहुत अधिक पायी गयी है. ब्राजील, जर्मनी, मेक्सिको और अमेरिका में यह हिस्सेदारी क्रमश: 72, 68, 67 और 55 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें… संसद में राष्‍ट्रपति ने कहा, लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ कराने पर सहमत हों राजनीतिक दल

5. राज्यस्तरीय शुल्‍कों में छूट (आरओएसएल) की योजपना से सिले-सिलाए परिधानों (मानव निर्मित फाइबर) का निर्यात लगभग 16 प्रतिशत बढ़ गया है, जबकि अन्‍य के मामलों में ऐसा नहीं देखा गया है.

6. भारतीय समाज में लड़कों के जन्‍म के चाहत तीव्र है. एक लड़के के जन्म के चक्कर में संतानों की संख्या बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें… Union Budget 2018-19 : बजट में रियल एस्टेट को आैर प्रोत्साहन दे सकती है सरकार

7. समीक्षा में यह बात भी रेखांकित की गयी है कि भारत में कर विभागों ने कई कर विवादों में चुनौती दी है, लेकिन इसमें सफलता की दर भी कम रही है. यह दर 30 प्रतिशत से कम आंकी गयी है. लगभग 66 प्रतिशत लंबित मुकदमे दांव पर लगी रकम का केवल 1.8 प्रतिशत हैं. आर्थिक समीक्षा में यह भी बताया गया है कि 0.2 प्रतिशत मुकदमे दांव पर लगी रकम का 56 प्रतिशत हैं.

8. आंकड़ों के आधार पर आर्थिक समीक्षा में इस ओर ध्‍यान दिलाया गया है बचत में वृद्धि के बजाय निवेश में वृद्धि आर्थिक वृद्धि का मुख्य कारक है.

9. भारत में राज्‍यों और अन्‍य स्‍थानीय सरकारों का कर संग्रह का अनुपात अन्‍य संघीय व्यवस्था वाले समकक्ष राष्‍ट्रों की तुलना में बहुत कम है. आर्थिक समीक्षा में भारत, ब्राजील और जर्मनी में स्‍थानीय सरकारों के प्रत्‍यक्ष कर-कुल राजस्‍व अनुपातों की तुलनात्‍मक तस्‍वीर पेश की गयी है.

10. आर्थिक समीक्षा में भारतीय क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन दर्शाने वाले स्‍थलों और इसके कारण कृषि पैदावार पर हुए व्‍यापक प्रतिकूल असर को भी रेखांकित किया गया है. तापमान में हुई अत्‍यधिक बढ़ोतरी के साथ-साथ बारिश में हुई कमी को भी भारतीय नक्‍शे पर दर्शाया गया है. इसके साथ ही इस तरह के आंकड़ों से कृषि पैदावार में हुए परिवर्तनों को भी ग्राफ में दर्शाया गया है. इस तरह का असर सिंचित क्षेत्रों की तुलना में गैर-सिंचित क्षेत्रों में दोगुना पाया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel