24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स तीन माह के निचले स्तर पर, 430 अंक टूटा

मुंबई : बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में मंगलवारको कारोबार के आखिरी घंटे में जोरदार गिरावट आयी और यह 430 अंक टूट कर करीब तीन महीने के निचले स्तर 33,317 अंक पर आ गया. सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद बैंकिंग शेयरों के बिकवाली दबाव में आने से बाजार नीचे आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में मंगलवारको कारोबार के आखिरी घंटे में जोरदार गिरावट आयी और यह 430 अंक टूट कर करीब तीन महीने के निचले स्तर 33,317 अंक पर आ गया. सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद बैंकिंग शेयरों के बिकवाली दबाव में आने से बाजार नीचे आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी109 अंक टूट कर10,249.25 अंक पर आ गया.

इस तरह की खबरें आयी हैं कि निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी चंदा कोचर तथा एक्सिस बैंक की प्रमुख शिखा शर्मा को गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने पंजाब नेशनल बैंक के करोड़ों रुपये के घोटाले के सिलसिले में समन किया है. इससे बैंकों के शेयर दबाव में रहे. भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा, पीएनबी, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक और यस बैंक के शेयर 2.77 प्रतिशत तक नीचे आ गये.

भारतीय रिजर्व बैंक ने एनपीए वर्गीकरण नियमों के उल्लंघन के लिए सोमवार को एक्सिस बैंक पर तीन करोड़ रुपये तथा केवाईसी नियमनों के उल्लंघन के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इससे भी धारणा प्रभावित हुई. अन्य एशियाई बाजारों के मजबूत रुख से बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स 34,047.43 अंक पर मजबूत खुलने के बाद 34,060.13 अंक के उच्चस्तर तक गया. हालांकि, कारोबार के अंतिम घंटे में यह नकारात्मक दायरे में आ गया. एक समय यह 33,209.76 अंक के निचले स्तर तक आया. अंत में सेंसेक्स 429.58 अंक या 1.27 प्रतिशत के नुकसान से 33,317.20 अंक पर बंद हुआ. यह14 दिसंबर, 2017 के बाद सेंसेक्स का निचला स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 33,246.70 अंक पर बंद हुआ था. यह छह फरवरी के बाद सेंसेक्स की एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. उस दिन सेंसेक्स 561.22 अंक टूटा था. कुल मिलाकर पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 1,129 अंक नीचे आया है.

वहीं, निफ्टी एक समय 10,400 अंक के स्तर को पार कर 10,441.35 अंक तक गया. बाद में यह 10,215.90 अंक के निचले स्तर तक आया. अंत में यह109.60 अंक या 1.06 प्रतिशत के नुकसान से 10,249.25 अंक पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख रहा. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी ऊपर चल रहे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel