23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JIO ने पेश किया AI आधारित JioInteract, 102 Not Out अमिताभ बच्चन से लाइव बात करने का मौका

नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने आज कृत्रिम मेधा, यानीआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित नया प्लेटफाॅर्म ‘जियोइंटरेक्ट’ पेश किया. कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह दुनिया में अपनी तरह का पहला एआई आधारित ‘ब्रांड-एंगेजमेंट’ वीडियो प्लेटफाॅर्म है. इस मंच पर कई सेवाएं होंगी जिसकी शुरुआत वह लाइव वीडियो कॉल से कर […]

नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने आज कृत्रिम मेधा, यानीआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित नया प्लेटफाॅर्म ‘जियोइंटरेक्ट’ पेश किया. कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह दुनिया में अपनी तरह का पहला एआई आधारित ‘ब्रांड-एंगेजमेंट’ वीडियो प्लेटफाॅर्म है.

इस मंच पर कई सेवाएं होंगी जिसकी शुरुआत वह लाइव वीडियो कॉल से कर रही है. कंपनी के अनुसार शुरू में अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी आगामी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ का प्रचार इस मंच से करेंगे.

आने वाले दिनों में वीडियो कॉल सेंटर, वीडियो कैटलॉग और वर्चुअल शोरूम भी लायेगी. कंपनी के ग्राहकों की संख्या 18.60 करोड़ से अधिक है. कंपनी के अनुसार दुनिया में पहली बार इस तरह से एआई का इस्तेमाल किया जा रहा है.

कंपनी ने जियोइंटरेक्ट में वीसीबीएएएस (वीडियो कॉल बॉट एज ए सर्विस) के रूप में एआई तथा वीडियो कॉल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया है.

JioInteractकी पहली पेशकश – लाइव वीडियो कॉल
जियो वीडियो कॉल JioInteractकी पहली सर्विस है. 4 मई 2018 से कोई भी जियो ग्राहक या अन्य स्मार्टफोन यूजर अपने पसंदीदा सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ दिन के समय वीडियो कॉल कर सकेंगे.

वीडियो कॉल करने वाले अमिताभ बच्चन से उनकी आनेवाली कॉमेडी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ के बारे में सवाल पूछ सकते हैं.

JioInteract पर ऐसे करें ‘जियो वीडियो कॉल’
1.MyJioऐप डाउनलोड करें
2.MyJioऐप के अंदरJioInteractआइकन पर क्लिक करें
3. अमिताभ बच्चन के साथ अपनी वीडियो कॉल शुरू करें और चैट करें
4. इसके अतिरिक्तग्राहक शेयर ऑपशन पर क्लिक करके अपने वीडियो कॉल का एक्सपिरियंस अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं

यह एक नये तरह की अनूठी सर्विस है. इसमें कॉल करनेवालों के सवालों को सुनने के बाद आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर उसका सबसे उपयुक्त तरीके से जवाब दिया जाता है.

इसके अलावाइस प्लेटफॉर्ममें एक अनूठी ऑटो-लर्निंग क्षमता है, जो उत्तर देने की योग्यता और उसकी सटीकता में लगातार सुधार करती रहती है. 18 करोड़ 60 लाख से अधिक ग्राहकों वाली जियो के पास मजबूत मोबाइल वीडियो नेटवर्क है. साथ ही, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसी तकनीकों का इस्तेमाल करJioInteractने एक आकर्षक ब्रांड एंगेजमेंट सॉल्युशन बनाया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel