23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीति आयोग के उपाध्यक्ष का बयान : रुपये की एक्सचेंज रेट में गिरावट चिंता का कारण नहीं

नयी दिल्ली : नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि रुपये की विनिमय दर में गिरावट चिंता का कारण नहीं, क्योंकि वास्तविक प्रभावी विनिमय दर (आरईईआर) के संदर्भ में मुद्रा ऊंची बनी हुई है. रुपया मुद्रास्फीति को लेकर चिंता तथा कमजोर वैश्विक रुख समेत विभिन्न कारणों से 69 रुपये प्रति डॉलर […]

नयी दिल्ली : नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि रुपये की विनिमय दर में गिरावट चिंता का कारण नहीं, क्योंकि वास्तविक प्रभावी विनिमय दर (आरईईआर) के संदर्भ में मुद्रा ऊंची बनी हुई है. रुपया मुद्रास्फीति को लेकर चिंता तथा कमजोर वैश्विक रुख समेत विभिन्न कारणों से 69 रुपये प्रति डॉलर के आसपास है.

इसे भी पढ़ें : रुपये की गिरावट पर ‘कुछ भी बोलने’ से सरकार ने किया किनारा

नीति आयोग की तरफ से विभिन्न क्षेत्रों में की गयी पहल पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कुमार ने कहा कि यूपीए-दो के दौरान वर्ष 2013 में रुपया तीन महीने में 57 रुपये से 68 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. इसीलिए तुलना करना उचित नहीं होगा. वह रुपये को थामने के मुद्दे पर सरकार की विफलता को लेकर आलोचना का जवाब दे रहे थे. कुमार ने कहा कि आरईईआर के संदर्भ में रुपये की विनिमय दर अधिक है. चिंता का का कोई कारण नहीं है. रिजर्व बैंक ने कहा है कि वह रुपये को किसी खास स्तर पर रखने को लेकर हस्तक्षेप नहीं करेगा.

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा आईडीबीआई बैंक के अधिग्रहण के मुद्दे पर कुमार ने कहा कि आईडीबीआई में निवेश कर एलआईसी अच्छा पैसा बनायेगा. मुझे लगता है कि आईडीबीआई बैंक में कायापलट और उसकी बाजार पूंजी में सुधार जल्द होगा. उन्होंने यह भी कहा कि 2018-19 में आर्थिक वृद्धि दर 7.5 फीसदी तथा 2019-20 में 8 फीसदी रहने का अनुमान है. कुमार ने कहा कि वर्ष 2022 तक देश की वृद्धि दर 8.5 फीसदी रहेगी और उसके बाद यह दर बनी रहेगी.

नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में किसी भी सरकार ने इतना सुधार नहीं किया, जितना कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार ने चार साल में किया है. उन्होंने रेखांकित किया कि देश में पिछले चार साल में पर्याप्त रोजगार सृजित हुए हैं. एयर इंडिया में निवेश से जुड़े एक सवाल के जवाब में कुमार ने कहा कि सरकार पूरे मुद्दे को नये सिरे से विचार कर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel