23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिकी बाजार में मजबूती और बैंकिंग शेयरों में तेजी से गिरावट के दौर से उबरा बाजार

मुंबई : अमेरिकी बाजार में मजबूती के संकेत तथा बैंकिंग शेयरों की तेजी से बुधवार को बंबई शेयर बाजार का मुख्य सूचकांक सेंसेक्स करीब 700 अंकों के दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: तीन दिनों की गिरावट से उबर कर 180 अंक लाभ में बंद हुआ. प्रमुख 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय नीचे 35,010.82 […]

मुंबई : अमेरिकी बाजार में मजबूती के संकेत तथा बैंकिंग शेयरों की तेजी से बुधवार को बंबई शेयर बाजार का मुख्य सूचकांक सेंसेक्स करीब 700 अंकों के दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: तीन दिनों की गिरावट से उबर कर 180 अंक लाभ में बंद हुआ. प्रमुख 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय नीचे 35,010.82 अंक तक आ गया था. गिरावट से उबरकर सेंसेक्स 179.79 अंक यानी 0.51 फीसदी की मजबूती के साथ 35,649.94 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66.35 अंक यानी 0.62 फीसदी मजबूत होकर दोबारा 10,700 अंक के पार 10,729.85 अंक पर बंद हुआ. सोमवार को सेंसेक्स 271.92 अंक गिरकर 35,470.15 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी सोमवार को 90.50 अंक की गिरावट में रहा था.

एस्सेल म्यूचुअल फंड के मुख्य सूचना अधिकारी विरल बेरावाला ने कहा कि डॉउ जोन्स के वायदा में सुधार के बाद उत्तरार्द्ध में बाजार में सुधार हुआ. मौजूदा स्तर पर निफ्टी50 इस साल मामूली सकारात्मक परिणाम देने की ओर अग्रसर है. बड़े बाजारों में निफ्टी अकेला सूचकांक है, जो मौजूदा साल सकारात्मक रह सकता है. वहीं, शेयरखान बाय बीएनपी परिबास के मुख्य परामर्शदाता हेमांग जानी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर निवेशक अमेरिका की राजनीतिक गतिविधियों तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती पर नजर रखेंगे. निकट भविष्य में तरलता तथा धारणा से बाजार प्रभावित होगा.

उन्होंने कहा कि एफएमसीजी तथा वित्तीय कंपनियों की अगुआई में निफ्टी 10,700 अंक के स्तर के पार गया है. भारती एयरटेल, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, बजाज ऑटो, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी और बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियों के शेयर चार फीसदी तक चढ़ गये. इनसे इतर सन फार्मा, येस बैंक, टीसीएस, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, इंफोसिस और ओएनजीसी के शेयर दो फीसदी तक गिर गये.

इस बीच, दिन के कारोबार में रुपया मजबूती के साथ प्रति डॉलर 70.08 पर चल रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 51.14 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 577.10 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 186.14 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे.

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.31 फीसदी, हांगकांग का हैंग सेंग 0.40 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.26 फीसदी की गिरावट में रहे. हालांकि, जापान का निक्की 0.89 फीसदी की बढ़त में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel