23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत को यूएई में मिली बड़ी सफलता, IOC-BPRL ने अबू-धाबी में हासिल किया तेल ब्लॉक

नयी दिल्ली : भारतीय तेल उत्पादक कंपनियों में सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने सोमवार को कहा कि उसने भागीदार भारत पेट्रो रिर्सोसेज लिमिटेड (बीपीआरएल) के साथ मिलकर अबू धाबी में तेल ब्लॉक हासिल किया है. इस ब्लॉक में दोनों 17 करोड़ डॉलर निवेश करेंगे. आईओसी-बीपीआरएल ने अबू धाबी में पहली बार प्रतिस्पर्धी […]

नयी दिल्ली : भारतीय तेल उत्पादक कंपनियों में सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने सोमवार को कहा कि उसने भागीदार भारत पेट्रो रिर्सोसेज लिमिटेड (बीपीआरएल) के साथ मिलकर अबू धाबी में तेल ब्लॉक हासिल किया है. इस ब्लॉक में दोनों 17 करोड़ डॉलर निवेश करेंगे. आईओसी-बीपीआरएल ने अबू धाबी में पहली बार प्रतिस्पर्धी बोली में ब्लॉक हासिल किया है.

इसे भी देखें : इंडियन ऑयल ने कच्चे तेल की खरीद के लिए अमेरिका से किया 1.5 अरब डॉलर का सौदा

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गयी सूचना में कहा है कि आईओसी तथा भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) की अनुषंगी बीपीआरएल ने ऊर्जा भारत प्राइवेट लिमिटेड के जरिये एक समूह के रूप में अबू धाबी तटीय ब्लॉक-1 में 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है. अबू धाबी सरकार की तरफ से समूह को यह ब्लॉक सुप्रीम पेट्रोलियम काउंसिल(एसपीसी) ने दिया है. ऊर्जा भारत प्राइवेट लिमिटेड में आईओसी तथा बीपीआरएल की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी है.

कंपनी बयान के अनुसार, भारतीय समूह खोज गतिविधियों में 17 करोड़ डॉलर निवेश करेगा. समूह को यह ठेका 24 मार्च, 2019 से 35 साल के लिए दिया गया है. समझौते पर अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुल्तान अहमद अल जाबेर, आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह तथा बीपीसीएल चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक दुरई स्वामी राजकुमार ने हस्ताक्षर किये.

सूचना के मुताबिक, यह तटीय ब्लॉक-1 कुल मिलाकर 6,162 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में रूवाइस फील्ड के पास फैला है. इसमें पहले से खोजे जा चुके पर अविकसित क्षेत्र हैं. यह रूवाईज शहर तथा रिफाइनिंग परिसर के करीब दाफरा क्षेत्र में है. क्षेत्र में दो मौजूदा अविकसित तेल एवं गैस फील्ड हैं, जिनके नाम रूवाईज और मिरफा हैं. इस अनुबंध के साथ आईओसी संयुक्त परिचालक के रूप में उच्च संभावना वाले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) क्षेत्र में प्रवेश कर गयी है. यूएई दुनिया का सातवां सबसे बड़ा तेल उत्पादक है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel