27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाणिज्य मंत्रियों ने WTO की मंत्रीस्तरीय बैठक की प्राथमिकताओं पर की चर्चा

दावोस : विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) 2020 की बैठक से इतर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के 35 सदस्य देशों के वाणिज्य मंत्रियों ने यहां बैठक की. बैठक में जून में होने वाली डब्ल्यूटीओ की मंत्रीस्तरीय बैठक की प्राथमिकताओं और तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी इस बैठक में शामिल […]

दावोस : विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) 2020 की बैठक से इतर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के 35 सदस्य देशों के वाणिज्य मंत्रियों ने यहां बैठक की. बैठक में जून में होने वाली डब्ल्यूटीओ की मंत्रीस्तरीय बैठक की प्राथमिकताओं और तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी इस बैठक में शामिल हुए. बैठक के बाद जारी वक्तव्य में यह जानकारी दी गयी.

डब्ल्यूटीओ के सदस्यों और डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक रॉबर्टो एजेवेदो के बीच यह बैठक स्विट्जरलैंड के संघीय काउंसलर गाये परमेलिन के आमंत्रण पर आयोजित की गयी. बयान में कहा गया है कि वाणिज्य मंत्रियों ने 8 से 11 जून, 2020 तक कजाखस्तान के नूर सुल्तान में होने वाली डब्ल्यूटीओ की 12वें मंत्री स्तरीय सम्मेलन की प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श किया. इस बैठक में डब्ल्यूटीओ के 35 सदस्यों ने भाग लिया.

मंत्रियों ने डब्ल्यूटीओ की मौजूदा गतिविधियों और प्रक्रियाओं को लेकर अपनी प्राथमिकताओं पर चर्चा की. बैठक में सबसे अहम चर्चा डब्ल्यूटीओ में सुधार और उसके नियमों के मौजूदा ढांचे को और मजबूत करने को लेकर हुई. इसके अलावा, डब्ल्यूटीओ की विवाद निपटान की अपीलीय इकाई को फिर से ठीक से चलाने का प्रस्ताव भी रखा गया. स्विट्जरलैंड परमेलिन ने बैठक में कहा कि वाणिज्य मंत्रियों ने नियम आधारित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की विश्वसनीयता को कायम रखने की प्रतिबद्धता जतायी है. बैठक में डब्ल्यूटीओ में सुधार और उसके कामकाज को बेहतर करने की जरूरत पर बल दिया गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel