27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RBI का अनुमान, 5.5% की दर से बढेगी भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था

मुंबई: रिजर्व बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रहेगी. केंद्रीय बैंक ने कहा है कि विनिर्माण व निवेश में सुधार हो रहा है, ऐसे में अर्थव्यवस्था अधिक तेज रफ्तार से बढेगी. रिजर्व बैंक की 2013-14 की सालाना रिपोर्ट में कहा गया है, ‘खनन व विनिर्माण […]

मुंबई: रिजर्व बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रहेगी. केंद्रीय बैंक ने कहा है कि विनिर्माण व निवेश में सुधार हो रहा है, ऐसे में अर्थव्यवस्था अधिक तेज रफ्तार से बढेगी. रिजर्व बैंक की 2013-14 की सालाना रिपोर्ट में कहा गया है, ‘खनन व विनिर्माण गतिविधियों में सुधार, निवेश में बढोतरी, राजकोषीय मजबूती और सरकार द्वारा लिए जाने वाले उधार में कमी के बीच परिवारों की बचत में बढोतरी से निजी क्षेत्र के लिए वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता में वृद्धि होगी तथा बाहरी मांग में सुधार तथा वैश्विक स्तर पर जिंस कीमतों में स्थिरता आदि कारकों से वृद्धि को समर्थन मिलेगा.’

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन सब स्थितियों के अनुरुप अर्थव्यवस्था 5.5 से 6 प्रतिशत की दर से बढेगी. केंद्रीय बैंक ने हालांकि आगाह किया कि यदि वैश्विक वृद्धि की रफ्तार सुस्त पडती है, भूराजनीतिक विवाद गहराता है या शेष सीजन में मानसून कमजोर रहता है, तो वृद्धि के नीचे जाने का जोखिम रहेगा. आर्थिक समीक्षा 2013-14 के अनुसार 2014-15 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 5.4 से 5.9 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है.

देशभर में 13 अगस्त तक मौजूदा मानसून सीजन में दीर्घावधि के औसत के हिसाब बारिश की कमी 18 प्रतिशत रही है, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 12 प्रतिशत अधिक रही थी. हालांकि जुलाई मध्य से मानसून की स्थिति सुधरी है. उस समय बारिश की कमी 43 प्रतिशत थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि शेष मानसून सत्र में बारिश सामान्य भी रहती है, तो भी इसमें कुछ कमी रहेगी. रिजर्व बैंक ने कहा है कि मुद्रास्फीति को लेकर उसके परिदृश्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है. साल की शुरुआत में रिजर्व बैंक ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति को जनवरी, 2015 तक 8 फीसद पर लाने का लक्ष्य तय किया था.

अप्रैल मई में 8 प्रतिशत से उपर रहने के बाद खुदरा मुद्रास्फीति जून में घटकर 7.5 प्रतिशत रह गयी है. सकारात्मक आधार प्रभाव की वजह से मुद्रास्फीति नीचे आयी है. हालांकि जुलाई में यह फिर बढकर 8 प्रतिशत पर पहुंच गयी. रिजर्व बैंक ने कहा कि मुद्रास्फीति में हाल में जो बढोतरी हुई है वह सब्जियों की कीमतों की वजह से है और यह अस्थायी हो सकती है.वित्त वर्ष के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 30 जून, 2014 तक 12 प्रतिशत बढकर 316.14 अरब डालर पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 282.45 अरब डालर था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel