27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जी-20 ने WTO व्यापार समझौते पर भारत-अमेरिका के बीच सहमति का स्वागत किया

ब्रिस्बेन : जी 20 के नेताओं ने खाद्यान्न भंडारण के मुद्दे पर भारत व अमेरिका के बीच बनी सहमति का स्वागत करते हुए आज उम्मीद जतायी कि इससे विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की बातचीत फिर पटरी पर आ जाएगी तथा व्यापार सरलीकरण समझौते के कार्यान्वयन का मार्ग प्रशस्त होगा जो कि आर्थिक वृद्धि तथा रोजगार […]

ब्रिस्बेन : जी 20 के नेताओं ने खाद्यान्न भंडारण के मुद्दे पर भारत व अमेरिका के बीच बनी सहमति का स्वागत करते हुए आज उम्मीद जतायी कि इससे विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की बातचीत फिर पटरी पर आ जाएगी तथा व्यापार सरलीकरण समझौते के कार्यान्वयन का मार्ग प्रशस्त होगा जो कि आर्थिक वृद्धि तथा रोजगार सृजन के लिए जरुरी है.

जी 20 बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है, हम अमेरिका तथा भारत के बीच बनी सहमति का स्वागत करते हैं जिससे व्यापार सरलीकरण समझौते (टीएफए) के कार्यान्वयन में मदद मिलेगी और जिसमें खाद्य सुरक्षा के प्रावधान शामिल होंगे. बयान में कहा गया है, हम बाली समझौते के सभी पहलुओं के कार्यान्वयन को लेकर तथा दोहा विकास एजेंडे के बाकी मुद्दों पर डब्ल्यूटीओ कामकाज कार्यक्रम जल्द परिभाषित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि वार्ताओं को पटरी पर लाया जा सके.

उल्लेखनीय है कि खाद्य सुरक्षा मामले में भारत को इसी सप्ताह बडी सफलता मिली जबकि अमेरिका ने डल्यूटीओ में खाद्य सुरक्षा के बारे में उसके प्रस्ताव पर सहमति जतायी. इससे डब्ल्यूटीओ में व्यापार सरलीकरण समझौते (टीएफए) को लेकर तीन महीने से चल रहे गतिरोध को दूर करने का रास्ता साफ हो गया.

बयान में कहा गया है, यह बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली में भरोसा बहाल करने के लिए महत्वपूर्ण है. हमने अगले साल की बैठक में इस प्रणाली को बेहतर बनाने के उपायों पर विचार विमर्श पर सहमति जतायी है. हमने जरुरतमंद विकासशील देशों को व्यापार के लिए मदद जारी रखने का फैसला किया है.

इसके साथ ही जी-20 नेताओं ने खुली वैश्विक अर्थव्यवस्था में मजबूत कारोबार प्रणाली का आह्वान किया ताकि आर्थिक वृद्धि तेज की जा सके और रोजगार सृजन हो सकें. बयान में कहा गया है, हम नयी कंपनियों तथा निवेश के लिए बाधाओं को कम से कम करते हुए प्रतिस्पर्धा, उद्यमशीलता तथा नवोन्मेष को बढावा दे रहे हैं.

इसके अनुसार जी-20 यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा कि द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा बहुपक्षीय समझौते एक दूसरे के पूरक हों ताकि व्यापार समझौतों का सबसे बेहतर इस्तेमाल किया जा सके. इसमें कहा गया है, मौजूदा तथा भावी चुनौतियों के अनुसार काम करने वाला मजबूत व प्रभावी डब्ल्यूटीओ जरुरी है.जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य विश्व नेता शामिल हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel