24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीम इंडिया के साथ बाजार भी धराशायी, दोनों सूचकांकों में सवा दो प्रतिशत की गिरावट

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 654.25 अंक टूटकर 27,457.58 अंक पर पहुंच गया है. जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 188.65 अंक घटकर 8,342.15 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्‍स में इस सप्‍ताह की यह सबसे बड़ी गिरावट है. सप्‍ताह के शुरुआत में सेंसेक्‍स 29000 के आसपास था. वहीं पहले ही दिन से गिरावट […]

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 654.25 अंक टूटकर 27,457.58 अंक पर पहुंच गया है. जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 188.65 अंक घटकर 8,342.15 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्‍स में इस सप्‍ताह की यह सबसे बड़ी गिरावट है. सप्‍ताह के शुरुआत में सेंसेक्‍स 29000 के आसपास था. वहीं पहले ही दिन से गिरावट के कारण सेंसेक्‍स ने 29000 के आंकड़े को छोड़ दिया और आज 28000 के भी नीचे का गया.क्रिकेट के मैदान में जैसे जैसे भारत के लिए प्रतिकूल स्थितियां बनती नजर आयीं, वैसे वैसे भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट बढती गयी.

पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक मुद्दों को लेकर तनाव बढने से देश से विदेशी पूंजी निकलने की आशंका के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 654 अंक का गोता खाकर 28,000 के नीचे बंद हुआ. यह तीन माह की सबसे बडी गिरावट है. बृहस्पतिवार को मासिक डेरिवेटिव्ज सौदों का निपटान किए जाने एवं कल अमेरिकी बाजार में गिरावट के कारण भी बाजार में बिकवाली दबाव हावी रहा. अमेरिका में टिकाऊ उपभोक्ता सामानों की बिक्री में फरवरी में गिरावट की रपट आने के बाद वहां कल बाजार में गिरावट दर्ज की गयी.

यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ सउदी अरब द्वारा हवाई हमले किए जाने के बाद आपूर्ति संबंधी चिंताओं से कच्चा तेल करीब छह प्रतिशत चढ गया. कारोबार के पूरे सत्र में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बिकवाली दबाव में रहा और कारोबार के अंत में यह 654.25 अंक टूटकर 27,457.58 अंक पर बंद हुआ. छह जनवरी के बाद यह सबसे तेज गिरावट है. सात सत्रों में सेंसेक्स 1,278.80 अंक टूट चुका है. छह जनवरी को सेंसेक्स 854.85 अंक टूटा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 188.65 अंक टूटकर 8,400 से नीचे 8,342.15 अंक पर बंद हुआ. क्षेत्रवार सबसे अधिक नुकसान में आईटी सूचकांक रहा.

अंतरराष्‍ट्रीय संकेतों के बीच आज सातवें दिन भी सेंसेक्‍स में गिरावट का दौर जारी है. सेंसेक्‍स लगातार गिरते हुए 28000 के नीचे आ गया है. वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 8,600 के नीचे कारोबार कर रहा है. लगभग 150 अंकों की गिरावट के साथ खुला आज का शेयर बाजार वैश्विक संकेत के बीच शुरुआती कारोबार में 216 अंक गिर गया है. बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स अभी 216 अंकों की गिरावट के साथ 27,896 पर कारोबार कर रहा है.

वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 54 अंकों की गिरावट के साथ 8,582 अंक पर कारोबार करता दिख रहा है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों की पिटाई भी जारी है. स्‍मॉलकैप के शेयर 34 अंक और मिडकैप के शेयर 53 अंक के नुकसान पर देखे जा रहे हैं. मार्च के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान से पहले कल सेंसेक्स 50 अंक टूटकर करीब 10 सप्ताह के निचले स्तर 28,111.83 अंक पर आ गया था. पूंजीगत सामान, बिजली और धातु शेयरों में नुकसान से सेंसेक्स में लगातार गिरावट का कल छठा दिन था.

सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी, एसबीआई, टीसीएस, एनटीपीसी, ओएनजीसी, गेल, कोल इंडिया, टाटा स्टील, भेल और टाटा पावर में गिरावट आई. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा सेसा स्टरलाइट के शेयर लाभ में रहे, जिससे सेंसेक्स की गिरावट सीमित रही. खुदरा निवेशकों की बिकवाली से स्माल कैप व मिड कैप में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. इन प्रदर्शन सेंसेक्स से कमजोर रहा.

आज बाजार में कारोबार के दौरान एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज, डीएलएफ, सेसा स्टरलाइट, विप्रो और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 2.1-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. हालांकि गेल, टेक महिंद्रा, केर्न इंडिया, सिप्ला, जी एंटरटेनमेंट, टाटा पावर, टीसीएस और भारती एयरटेल जैसे दिग्गज शेयरों में 1.4-0.25 फीसदी की मजबूती आयी है. मिडकैप शेयरों में वा टेक वाबग, पीएस आईटी इंफ्रा, केएसके एनर्जी, एनबीसीसी और एचएमटी सबसे ज्यादा 5.6-2.6 फीसदी तक टूटे हैं. स्मॉलकैप शेयरों में मैगमा फिनकॉर्प, पीएफएल इंफोटेक, एसई इन्वेस्टमेंट और केएनआर कंस्ट्रक्शन सबसे ज्यादा 6.6-4.1 फीसदी तक कमजोर हुए हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel