27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमारी वर्ण व्यवस्था में व्यापारियों को तवज्जो नहीं दी गयी : यशवंत सिन्हा

नयी दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा का कहना है कि भारत में व्यापार की पुरानी और लंबी परंपरा रही है लेकिन हमारी वर्ण व्यवस्था में व्यापारियों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी गयी. शुक्रवार को यहां एक संस्थान के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हडप्पा काल से हम […]

नयी दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा का कहना है कि भारत में व्यापार की पुरानी और लंबी परंपरा रही है लेकिन हमारी वर्ण व्यवस्था में व्यापारियों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी गयी. शुक्रवार को यहां एक संस्थान के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हडप्पा काल से हम व्यापार कर रहे हैं, लेकिन हमारी वर्ण व्यवस्था में व्यापार करने वालों (वैश्यों) को काफी नीचे रखा गया है.

उन्हें शूद्रों से ठीक उपर तीसरे क्रम पर रखा गया है. सिन्हा छात्रों को ‘भारत व्यापार के कितना अनुकूल है’, विषय पर व्याख्यान दे रहे थे. उन्होंने कहा, ‘जर्मनी के मशहूर समाजशास्त्री मैक्स वेबर ने इस संबंध में विश्लेषण कर पाया कि हमारी वर्ण व्यवस्था व्यापार के खिलाफ है. इसीलिए उद्यमिता हमारे देश में कभी नहीं पनप सकती.’ उन्होंने कहा कि उनके अनुसार इस विश्लेषण में वेबर ने एक बडी भूल की.

उन्होंने मुनाफे की शक्ति (पॉवर ऑफ प्रॉफिट) को कम करके आंका. लेकिन मुनाफे की शक्ति हमारे यहां इतनी महत्वपूर्ण है कि आज हमने जो भी विकास किया है, उसने वेबर को गलत साबित किया है. भारत में व्यापार की स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी हमने उद्यमिता को बढावा न देकर लॉबीइंग को बढावा दिया जिससे हम व्यापार के क्षेत्र में कोई महान मापदंड स्थापित नहीं कर पाए.

उन्होंने कहा, ‘आज भी कितना बदलाव आया है, हम व्यापार पर कितना विश्वास करते हैं? सरकारें पहले सत्यापन, फिर विश्वास (व्यापार पर) की नीति अपनाती रही हैं जबकि यह पहले विश्वास, फिर सत्यापन होना चाहिए. यह उन मूलभूत विभेदों में से एक है जो अन्य बाजार समर्थक देशों में नहीं है.’ सिन्हा ने कहा कि हम आज 2015 में भी भारत में व्यापार करने की अनुकूलता के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सिर्फ 98 वस्तुएं ऐसी हैं जिनमें हम आसानी से व्यापार कर सकते हैं. भारत में व्यापार के विकास के लिए अकेले केंद्र सरकार कुछ नहीं कर सकती, बहुत कुछ राज्य सरकारों पर भी निर्भर करता है. उद्यमिता के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरी नजर में उद्यमी वह है जो बाजार में उपलब्ध अवसरों को पहचानता है और फिर उन अवसरों का लाभ उठाने का प्रयास करता है. वह यह क्यों करता है, क्योंकि वह भी उद्यम में मुनाफा देखता है.’

उन्होंने कहा, ‘उद्यमिता में जोखिम पहले से विद्यमान रहता है. यह सरकार का जोखिम नहीं होता बल्कि उद्यमी का अपना निजी जोखिम होता है. लेकिन यहां भारत में यह सरकार की जिम्मेदारी है कि ऐसी नुकसान वाली कंपनियों को बेल पैकेज (सहायता राशि) प्रदान करे.’ उन्होंने कहा कि यदि कोई एयरलाइन या टेलीकॉम कंपनी मार्केट में काम नहीं कर सकती तो उसे जाने दें. जब मुनाफा उनका है तो जोखिम भी उनका ही होगा.

इसके अतिरिक्त उन्होंने बाजार में नियामकों की जरुरत को भी महत्वपूर्ण बताया ताकि जंगलराज से बचा जा सके और बाजार में स्वस्थ प्रतियोगिता बनी रहे. कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने देश में प्राथमिक शिक्षा में बडे सुधारों की जरुरत के साथ शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन की जरुरत बतायी.

शोध पर उन्होंने कहा कि हमारे यहां औद्योगिक शोध तो हो रहा है, लेकिन जरुरत है मौलिक शोध की. इसके अलावा शोध को आम जनता तक पहुंचाने की भी. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे नौकरी पाने की लालसा को छोड नौकरी देने वाले बनें और नव उद्यमिता को अपनाऐं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel