24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिलायंस बनी देश की सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनी, ओएनजीसी को पछाड़ा

नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनी हो गई है. वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी ने 23,566 करोड रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया. उसने इस मामले में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) को पीछे छोड़ दिया है. बंबई शेयर बाजार के पास उपलब्ध सूचीबद्ध […]

नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनी हो गई है. वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी ने 23,566 करोड रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया. उसने इस मामले में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) को पीछे छोड़ दिया है.

बंबई शेयर बाजार के पास उपलब्ध सूचीबद्ध कंपनियों के आमदनी के आंकडों के अनुसार, ओएनजीसी ने 2014-15 में 18,334 करोड रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया. वह इस सूची में फिसलकर रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाद तीसरे स्थान पर आ गई है.
ओएनजीसी काफी समय तक पहले नंबर पर बनी रही थी। 2013-14 में ओएनजीसी 26,506.53 करोड रुपये के एकीकृत शुद्ध लाभ के साथ पहले स्थान पर थी. उस साल रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 22,493 करोड रुपये रहा था.
टीसीएस ने 31 मार्च, 2015 को समाप्त वित्त वर्ष में 19,852 करोड रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है और वह देश की सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में दूसरे स्थान पर रही है. टाटा समूह की एक अन्य कंपनी टाटा मोटर्स भी सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली शीर्ष दस कंपनियों में है.
इस सूची में भारतीय स्टेट बैंक 16,994 करोड रुपये के शुद्ध लाभ के साथ चौथे और 13,986 करोड रुपये के शुद्ध लाभ के साथ टाटा मोटर्स पांचवे स्थान पर है.कोल इंडिया 13,727 करोड रुपये के शुद्ध लाभ के साथ छठे, इन्फोसिस 12,329 करोड रुपये के मुनाफे के साथ सातवें, आईसीआईसीआई बैंक 12,247 करोड रुपये के शुद्ध लाभ के साथ आठवें, एचडीएफसी बैंक 10,689 करोड रुपये के शुद्ध लाभ के साथ नौवें तथा आईटीसी 9,663 करोड रुपये के मुनाफे के साथ दसवें स्थान पर है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel