24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीनगर में एयर इंडिया के विमान का उतरते वक्त टायर फटा, उडानें निलंबित

श्रीनगर-नयी दिल्ली : जम्मू से 149 यात्रियों के साथ आए एयर इंडिया के एक विमान का टायर फट जाने पर आज श्रीनगर हवाईअड्डे पर उडानों का परिचालन निलंबित कर दिया गया. साथ ही हवाईपट्टी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते विभिन्न एयरलाइनों की कम से कम 17 उडानें रद्द करनी पडी. जम्मू से […]

श्रीनगर-नयी दिल्ली : जम्मू से 149 यात्रियों के साथ आए एयर इंडिया के एक विमान का टायर फट जाने पर आज श्रीनगर हवाईअड्डे पर उडानों का परिचालन निलंबित कर दिया गया. साथ ही हवाईपट्टी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते विभिन्न एयरलाइनों की कम से कम 17 उडानें रद्द करनी पडी. जम्मू से आने वाली उडान एआई 821 का टायर उस वक्त फट गया जब विमान आज दोपहर श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा.

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘एयर इंडिया उडान एआई 821 का आज श्रीनगर में उतरने के दौरान एक टायर फट गया. विमान में 149 यात्री सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित हैं.’ हवाईपट्टी को कुछ नुकसान पहुंचा है और विमान बीच में अटक गया जिसके चलते हवाईअड्डे पर उडानें निलंबित हो गई. एयरलाइन ने कहा, ‘एयर इंडिया जल्द से जल्द हवाई पट्टी को साफ करने के लिए काम कर रहा है.’

इस बीच, श्रीनगर हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि हवाईपट्टी का मरम्मत कार्य चल रहा है लेकिन उडानों का परिचालन बहाल होने के बारे में कुछ समय नहीं बताया. हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने बताया, ‘हम हवाईपट्टी को दुरुस्त करने का काम कर रहे हैं. लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता कि परिचालन कब बहाल होगा.’ अधिकारी ने बताया कि हवाईपट्टी के बाधित होने से करीब 17 उडानें रद्द कर दी गई. एयर इंडिया ने एक बयान में बताया कि इस बीच, यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में ले जाया गया और उनका सामान उन्हें पहुंचाया गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel