24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेपो दर में अनुमान से ज्यादा कटौती से सेंसेक्स 162 अंक मजबूत

मुंबई रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में अनुमान से अधिक कटौती किए जाने से आज शेयर बाजारों पर अनुकूल प्रभाव पड़ा. करोबार के दौरान मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरआती गिरावट से उबर कर दिन के निचले स्तर से 750 अंक तक उपर पहुंच गया था। हालांकि हेल्थकेयर व धातु शेयरों में मुनाफा वसूली से […]

मुंबई रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में अनुमान से अधिक कटौती किए जाने से आज शेयर बाजारों पर अनुकूल प्रभाव पड़ा. करोबार के दौरान मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरआती गिरावट से उबर कर दिन के निचले स्तर से 750 अंक तक उपर पहुंच गया था। हालांकि हेल्थकेयर व धातु शेयरों में मुनाफा वसूली से यह तेजी कायम न रख सका और 161.82 अंक की बढत के साथ 25,778.66 अंक पर बंद हुआ.

इसके अलावा, एनएसई निफ्टी भी 47.60 अंक उपर 7,843.30 अंक पर बंद हुआ. डालर के मुकाबले रुपया में तेजी से भी बाजार की धारणा मजबूत हुई.

रिजर्व बैंक ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए रेपो दर में आधा प्रतिशत की कटौती की आज घोषणा की. इसके अलावा, केंद्रीय बैंक ने सरकारी केंद्रय सरकार की प्रतिभूतियों में एफपीआई निवेश की सीमा मार्च 2018 तक चरणबद्ध तरीके से बढाकर बाजार में पडी कुल प्रतिभूतियों के 5 प्रतिशत के बराबर करने की घोषणा की है.

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स नीचे खुला और दिन के निचले स्तर 25,287.33 अंक तक आ गया. हालांकि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा के बाद यह दिन के उच्च स्तर 26,054.37 अंक को छू गया. अंतिम पहर मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 161.82 अंक उपर 25,778.66 अंक पर बंद हुआ.सेंसेक्स में शामिल 30 में से 14 कंपनियों के शेयर बढत के साथ बंद हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel