22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ड्रेस अलाउंस नियम में बदलाव, अब हर महीने मिल सकेगा लाभ

7th Pay Commission की सिफारिश पर ड्रेस भत्ता नियम में बदलाव हुआ है. अब जुलाई के बाद नियुक्त केंद्रीय कर्मचारियों को भी अनुपातिक (proportional) रूप से ड्रेस भत्ता मिलेगा. यह भत्ता वॉशिंग व मेंटेनेंस खर्च समेत कई श्रेणियों के कर्मचारियों को सालाना तय राशि के रूप में दिया जाता है.

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है. वित्त मंत्रालय के अधीन व्यय विभाग (Department of Expenditure – DoE) ने ड्रेस भत्ते (Dress Allowance) के भुगतान से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. पहले यह भत्ता केवल जुलाई के महीने में दिया जाता था, लेकिन अब जो कर्मचारी जुलाई के बाद सेवा में शामिल होंगे, उन्हें भी इसका लाभ अनुपातिक (proportionate) रूप से दिया जाएगा.

जुलाई के बाद नियुक्त हुए कर्मचारी भी होंगे पात्र

वित्त मंत्रालय ने 24 मार्च 2025 को जारी एक कार्यालय ज्ञापन (Office Memorandum) में यह स्पष्ट किया है कि यदि कोई केंद्रीय कर्मचारी जुलाई में ड्रेस भत्ते के भुगतान के बाद सेवा में शामिल होता है, तो उसे सेवा में शामिल होने की तारीख से अगले वर्ष जून तक के महीनों के लिए अनुपातिक रूप से ड्रेस भत्ता मिलेगा.

ड्रेस भत्ता का कैलकुलेशन फॉर्मूला

मंत्रालय द्वारा जारी फार्मूला इस प्रकार है: ड्रेस भत्ता = (सालाना राशि / 12) × सेवा में शामिल होने से जून तक के महीने

उदाहरण के तौर पर, यदि किसी कर्मचारी को सालाना ₹10,000 ड्रेस भत्ता मिलता है और वह दिसंबर में सेवा में शामिल होता है, तो उसे 7 महीने के लिए भत्ता मिलेगा:
(10,000 / 12) × 7 = ₹5833

किन्हें मिलता है ड्रेस भत्ता?

7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, निम्नलिखित श्रेणियों के कर्मचारियों को ड्रेस भत्ता मिलता है.

कर्मचारी वर्गवार्षिक राशि (₹)
विशेष सुरक्षा समूह (SPG) – ऑपरेशनल₹27,800
SPG – नॉन ऑपरेशनल₹21,225
सेना, वायुसेना, नौसेना, CAPFs, RPF, IPS आदि₹20,000
MNS अधिकारी, DANIPS, ACP (दिल्ली पुलिस)₹15,000
सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क, नारकोटिक्स विभाग₹10,000
कॉर्पोरेट लॉ सेवा, इमीग्रेशन आदि₹10,000
PBORs, रेलवे स्टेशन मास्टर, यूनिफॉर्मधारी स्टाफ₹10,000
ट्रैकमेन, रनिंग स्टाफ, ड्राइवर, MTS, कैंटीन स्टाफ₹5,000
नर्सें₹1,800 प्रति माह

ड्रेस भत्ते में शामिल हैं वॉशिंग और मेंटेनेंस खर्च

7वें वेतन आयोग ने पहले से मौजूद यूनिफॉर्म से जुड़े वॉशिंग अलाउंस और मेंटेनेंस अलाउंस को हटाकर ड्रेस भत्ते में ही सम्मिलित कर दिया था. इसके साथ ही यह भी सिफारिश की गई थी कि जब भी महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) 50% बढ़ेगा, तब ड्रेस भत्ते में 25% की वृद्धि की जाएगी.

Alow Read: गधी के दूध से बना पनीर, लेकिन कीमत सुनते ही गला सूख जाएगा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel