23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से केवल अपनी ही शाखा में करा सकेंगे नोट बदली, वरिष्ठ नागरिकों को छूट

मुंबई : भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने कहा है कि शनिवार से सभी बैंक सिर्फ अपने ग्राहकों को सेवाएं देंगे और दूसरे बैंकों के ग्राहक पुराने 500 और 1,000 के नोट को नहीं बदलवा सकेंगे. हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी बैंक से नोट बदलवाने की छूट होगी. आईबीए के चेयरमैन राजीव ऋषी ने यहां […]

मुंबई : भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने कहा है कि शनिवार से सभी बैंक सिर्फ अपने ग्राहकों को सेवाएं देंगे और दूसरे बैंकों के ग्राहक पुराने 500 और 1,000 के नोट को नहीं बदलवा सकेंगे. हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी बैंक से नोट बदलवाने की छूट होगी. आईबीए के चेयरमैन राजीव ऋषी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘इन सभी दिनों हमारे ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ी क्‍योंकि हम उनका काम नहीं कर सके. ऐसे में कई शाखाओं में हमारे मौजूदा ग्राहकों का काम अटका हुआ है.

उन्‍होंने कहा कि आईबीए में हमने तय किया है कि कल शनिवार को सिर्फ विशिष्ट रूप से अपने ग्राहकों के लिए काम करेंगे. कल बाहर के ग्राहकों के नोट नहीं बदले जाएंगे.’ हालांकि, इस मामले में वरिष्ठ नागरिकों को छूट दी गयी है. वे किसी भी बैंक शाखा में नोट बदलवा सकते हैं.

ऋषी ने कहा कि आईबीए का यह निर्णय सिर्फ शनिवार के लिए है. सोमवार से सभी ग्राहकों को किसी भी बैंक शाखा से नोट बदलने की अनुमति होगी. उन्‍होंने बताया कि जबसे बैंकों ने ग्राहकों की उंगली पर निशान के लिए अमिट स्याही का इस्तेमाल शुरू किया है, कतारें घटने लगी हैं.

वित्त मंत्री ने कहा कि इससे बेहतर ढंग से नहीं हो सकता था नोटबंदी

सरकार के 500 और 1,000 रुपये के नोटों को एक झटके में बंद करने को लेकर हो रही आलोचनाओं को दरकिनार करते हुये वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि प्रचलन में जारी 86 प्रतिशत मुद्रा के स्थान पर नये नोट जारी करने का काम इससे बेहतर ढंग से नहीं हो सकता था. नोटबंदी की घोषणा के दस दिन बाद वित्त मंत्री ने आज कहा कि सरकार के इस कदम से बैंकों को व्यावसायियों, व्यापारियों, कृषि और ढांचागत परियोजनाओं के लिये सस्ती दरों पर कर्ज देने में मदद मिलेगी जबकि इसके साथ ही नकली नोटों की समानांतर व्यवस्था पर अंकुश लगाने का भी काम होगा.

जेटली ने कहा, ‘जहां तक इसके क्रियान्वयन की बात है, मुझे नहीं लगता कि जैसा अभी इसे किया गया है इससे बेहतर ढंग से इसे किया जा सकता था.’ उन्होंने कहा कि बिना किसी सामाजिक समस्या और आर्थिक गड़बड़ी के इतनी बडी मात्रा में मुद्रा को अर्थतंत्र से निकालना एक बड़ी उपलब्धि है.

उन्होंने कहा, ‘जब भी मुद्रा का बदला जाता है, शुरुआती असुविधा होती है, लेकिन देश में ऐसी कोई बड़ी घटना नहीं हुई और हर दिन बीतने के साथ यह धीरे-धीरे बड़ी आसानी से आगे बढ़ रही है. बैंकों के सामने लाइनें छोटी होती जा रही हैं.’ जेटली ने कहा, ‘अगले एक से दो सप्ताह में हमें सुनिश्चित करना होगा कि मुद्रा देश के ग्रामीण इलाकों तक पहुंचे जहां इसकी काफी जरुरत है. हाल के समय में यह दुनिया में संभवत: सबसे बड़ा मुद्रा बदलाव हुआ है.’

नोटबंदी के बाद आईसीआईसीआई बैंक के पास 32,000 करोड़ रुपये जमा

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने आज कहा कि आठ नवंबर को नोटबंदी के बाद उसे 32,000 करोड़ रुपये जमा के रूप में प्राप्त हुए हैं. आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी चंदा कोचर ने टीवी चैनलों से कहा, ‘अगर मैं आपको आंकडा बताउं तो यह 32,000 करोड़ रुपये पहुंच गया है.’

बंद किये गये नोटों को बदलने के लिये लंबी लाइन तथा लोगों को हो रही कठिनाइयों को लेकर उनके बीच नाराजगी पर प्रतिक्रिया जताते हुए चंदा ने कहा, ‘देश में काफी मुद्रा है लेकिन लाजिस्टिक में समय लग रहा है जिसके कारण बैंक शाखाएं तथा एटीएम संघर्ष कर रहे हैं.’ आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख ने कहा कि एटीएम के जरिये बड़ी संख्या में 500 के नये नोट उपलब्ध होने से बैंकों पर दबाव कम होगा और ग्राहकों के लिये स्थिति सुगम होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel