24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

8th Pay Commission पर जल्द आ सकती है बड़ी खबर, राज्यों के साथ बैठक कर रही सरकार

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग को लेकर केंद्र सरकार सक्रिय है और राज्यों के साथ बैठकें जारी हैं. जनवरी 2026 तक इसके लागू होने की संभावना है. नए आयोग के तहत कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18,000 से बढ़कर 51,480 रुपये तक हो सकती है. इसमें एक्रोयड फॉर्मूले और 2.86 फिटमेंट फैक्टर के आधार पर वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी होगी. महंगाई भत्ता भी बढ़ेगा, जिससे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा लाभ मिल सकता है.

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. केंद्र सरकार 8वें वेतन आयोग के गठन की दिशा में तेजी से काम कर रही है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने हाल ही में जानकारी दी है कि सरकार राज्यों, वित्त मंत्रालय और संबंधित विभागों से परामर्श कर रही है और जल्द ही आयोग का गठन कर इसे लागू करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

जनवरी 2026 तक हो सकता है लागू

सूत्रों के अनुसार, जनवरी 2026 तक 8वें वेतन आयोग को लागू करने का प्रस्ताव रखा गया है. यह आयोग केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी, पेंशन और भत्तों में बढ़ोतरी की सिफारिश करेगा. इससे न केवल कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी होगी, बल्कि महंगाई भत्ता (डीए) और फिटमेंट फैक्टर में भी संशोधन किया जाएगा. इसका असर लाखों सरकारी कर्मचारियों और सेवानिवृत्त पेंशनर्स की आमदनी पर पड़ेगा.

क्या है एक्रोयड फॉर्मूला?

8वें वेतन आयोग के तहत सैलरी में बढ़ोतरी के लिए जिस फार्मूले पर विचार हो रहा है, वह ‘एक्रोयड फॉर्मूला’ है. यह फॉर्मूला डॉ वालेस एक्रोयड की ओर से तैयार किया गया था, जिसे 1957 में 15वें भारतीय श्रम सम्मेलन (आईएलसी) की ओर से मान्यता दी गई थी. इस फॉर्मूले के तहत कर्मचारियों की न्यूनतम जीवन जरूरतो भोजन, कपड़ा और आवास को ध्यान में रखते हुए सैलरी तय की जाती है.

इसे भी पढ़ें: Exclusive Interview: 2047 तक भारत को बनना है विकसित देश, तो 8% सालाना रखना होगा वृद्धि दर

7वें वेतन आयोग में भी हुआ था इस्तेमाल

7वें वेतन आयोग के दौरान भी इसी फॉर्मूले का इस्तेमाल कर वेतन का निर्धारण किया गया था. उस समय बेसिक सैलरी 7000 रुपये से बढ़ाकर 18000 रुपये कर दी गई थी और 2.57 का फिटमेंट फैक्टर लागू किया गया था. यह बदलाव लाखों कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में बड़ा इजाफा लेकर आया था.

8वें वेतन आयोग में हो सकती है 3 गुना बढ़ोतरी

मौजूदा अनुमानों के अनुसार, अगर 8वें वेतन आयोग के तहत एक्रोयड फॉर्मूला को फिर से अपनाया जाता है, तो फिटमेंट फैक्टर 2.86 तक बढ़ाया जा सकता है. इसका मतलब है कि बेसिक सैलरी 18000 रुपये से बढ़कर लगभग 51480 रुपये तक हो सकती है. इसी तरह, पेंशन भी 9000 रुपये से बढ़कर 25740 रुपये हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: Exclusive Interview: यशवंत सिन्हा ने सरकारी नौकरी छोड़ क्यों थामा राजनीति का हाथ? पढ़ें विशेष बातचीत की दूसरी कड़ी
इसे भी पढ़ें: Exclusive Interview: जब 1998 में अमेरिकी प्रतिबंधों के आगे नहीं झुका भारत, पढें यशवंत सिन्हा से विशेष बातचीत की तीसरी कड़ी

राज्य सरकारों की सहमति अहम

हालांकि, यह अभी अंतिम नहीं है, लेकिन राज्यों की सहमति इस प्रक्रिया में निर्णायक होगी. केंद्र सरकार इस विषय पर सभी राज्यों से विचार-विमर्श कर रही है, ताकि लागू किए जाने वाले वेतन ढांचे पर व्यापक सहमति बन सके. अगर सब कुछ तय समय पर हुआ, तो 2026 में सरकारी कर्मचारियों को एक और बड़ी राहत मिल सकती है. 8वें वेतन आयोग की घोषणा और उसे लागू करने की दिशा में सरकार सक्रिय है. अगर प्रस्तावित सुधार लागू होते हैं, तो यह लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए आर्थिक रूप से बेहद फायदेमंद साबित होगा.

इसे भी पढ़ें: GTRI Warning: अमेरिका-इंडोनेशिया की ट्रेड डील के जाल में न फंसे भारत, वरना होगा बड़ा नुकसान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel