8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर आ गई है. रिपोर्टस के मुताबिक, पेंशनर्स की सैलरी 30% से 34% तक बढ़ सकती है. ब्रोकरेज फर्म एंबिट कैपिटल रिपोर्टस के मुताबिक, नया फिटमेंट फैक्टर 1.83 से 2.46 के बीच हो सकता है. जिससे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा होगा. सैलरी, पेंशन और अलाउंस (भत्ते) को रिवाइज किए जाने से 50 लाख से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारियों और लगभग 65 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा.
फिटमेंट फैक्टर
एक्चुअल फिटमेंट फैक्टर का ऐलान 8वें वेतन आयोग के आधिकारिक रूप से अपनी सिफारिशें जारी करने के बाद होगा.
सरकार 8वें वेतन आयोग को 1 जनवरी 2026 से लागू करेगी. बता दें कि वेतन आयोग को 16 जनवरी 2025 को मंजूरी दी गई थी. हालांकि अभी तक कमेटी के चेयरमैन और इसके सदस्यों के नामों पर मुहर नहीं लगाई जा सकी है.
मंथली बेसिक सैलरी
फिलहाल लेवल-1 कर्मचारी की मंथली बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है और लेवल-2 कर्मचारी को 19,900 रुपए मिलते हैं. मर्जर के बाद लेवल-1 कर्मचारी को ज्यादा फायदा मिल सकता है, क्योंकि नया सैलरी स्ट्रक्चर इसी स्तर से शुरू होगा.
मिनिमम बेसिक सैलरी
7वें वेतन आयोग की शुरुआत के साथ मिनिमम बेसिक सैलरी में पर्याप्त ग्रोथ हुई थी, 2.57 के फिटमेंट फैक्टर की बदौलत 7,000 रुपए से बढ़कर 18,000 रुपए हो गई थी. पेंशन भी 3,500 रुपए से बढ़कर 9,000 रुपए हो गई थी. बता दें कि आयोग ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक नई हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम शुरू की थी.
Also Read: 1 करोड़ चाहिए? कितना समय लगेगा 5 साल, 10 साल या 15 साल, समझिए पूरा कैलकुलेशन
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.