23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये वित्त वर्ष का पहली मौद्रिक नीति समीक्षा आज पेश करेगा रिजर्व बैंक, ब्याज दरों को बरकरार रखने की उम्मीद

नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से गुरुवार को नये वित्त वर्ष 2017-18 की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा पेश की जायेगी, जिसमें ब्याज दरों को बरकार रखने की उम्मीद जाहिर की जा रही है. इससे पहले रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने बीती आठ फरवरी को मौद्रिक नीति समीक्षा पेश किया था, […]

नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से गुरुवार को नये वित्त वर्ष 2017-18 की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा पेश की जायेगी, जिसमें ब्याज दरों को बरकार रखने की उम्मीद जाहिर की जा रही है. इससे पहले रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने बीती आठ फरवरी को मौद्रिक नीति समीक्षा पेश किया था, जिसमें उन्होंने नीतिगत ब्याज दरों को 6.25 फीसदी पर बरकरार रखा था. इसी बीच विशेषज्ञों का कहन है कि अमेरिका में ब्याज दर में वृद्धि इस बात का संकेत है कि रिजर्व बैंक की मानक नीतिगत दर कम नहीं हो जा रही है बल्कि भविष्य में बढ़ सकती है जो घरेलू और बाहरी कारकों पर निर्भर करेगा.

कोटक महिंद्रा बैंक के उपाध्यक्ष उदय कोटक ने इस बाबत कहा कि मुझे लगता है कि रिजर्व बैंक आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर को बरकरार रखेगा. उन्होंने आगे यह भी कहा कि 0.25 फीसदी की कमी या बढ़ोतरी उभरती स्थिति पर निर्भर करता है. निजी क्षेत्र के अन्य बैंक प्रमुखों के अनुसार केंद्रीय छह अप्रैल को नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं करेगा.

पटेल ने कहा कि वह नीतिगत दर में बदलाव से पहले मुद्रास्फीति प्रवृत्ति और वृद्धि पर नोटबंदी के प्रभाव को लेकर चीजें स्पष्ट होने का इंतजार करेंगे थोक मुद्रास्फीति फरवरी में 39 महीने के उच्च स्तर 6.55 फीसदी रही, जबकि खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 3.65 फीसदी पहुंच गयी. खाद्य एवं ईंधन के दाम बढ़ने से महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है.

रेटिंग एजेंसी इक्रा के प्रबंध निदेशक नरेश टक्कर ने कहा कि हालांकि, खुदरा मुद्रास्फीति मार्च 2017 के लक्ष्य से कम रहने की संभावना है, लेकिन हम अप्रैल, 2017 में आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में कटौती की उम्मीद नहीं कर रहे है. मौद्रिक नीति समिति का जोर चार फीसदी के मध्यम अवधि के लक्ष्य पर केंद्रित है.

सिंगापुर का बैंक डीबीएस के एक विश्लेषक ने कहा कि रिजर्व बैंक आश्चर्यजनक रूप से तटस्थ रुख की ओर बढ़ा है. अप्रैल की मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं होगा. मौद्रिक नीति समिति की सिफारिशों के आधार पर यह चौथी मौद्रिक नीति समीक्षा होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel