27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुनो, सुनो, सुनो! आधार कार्ड को जमकर कराओ अपडेट, 1 साल तक नहीं लगेगा पैसा

Aadhar Card Updates: यूआईडीएआई ने आधार कार्ड अपडेट कराने की मुफ्त ऑनलाइन सुविधा को 14 जून 2026 तक बढ़ा दिया है. अब आप 'माईआधार' पोर्टल पर बिना किसी शुल्क के नाम, पता, जन्मतिथि जैसी जानकारी को अपडेट कर सकते हैं. यह सेवा केवल ऑनलाइन उपलब्ध है, ऑफलाइन केंद्रों पर शुल्क देना होगा. आधार में सही जानकारी बनाए रखने के लिए यह शानदार मौका है. दस्तावेज अपलोड कर तुरंत अपडेट करें और सरकारी सेवाओं में परेशानी से बचें.

Aadhar Card Updates: आधार कार्ड को अपडेट कराने वाले कृपया ध्यान दें. अब आप अपने आधार कार्ड को जमकर अपडेट करा सकते हैं. अगर आपने अब तक अपने आधार कार्ड की जानकारी अपडेट नहीं कराई है, तो अब आपके पास एक शानदार मौका है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने मुफ्त में आधार अपडेट कराने की सुविधा को 1 साल के लिए बढ़ा दिया है. इसका मतलब है कि अब 14 जून 2026 तक आप बिना कोई शुल्क दिए अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन जानकारी अपडेट कर सकते हैं.

यूआईडीएआई ने बढ़ाई मुफ्त सुविधा

यूआईडीएआई ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि ‘माईआधार’ पोर्टल पर यह मुफ्त सेवा उपलब्ध है. यह पहल उन लाखों आधार कार्ड धारकों को फायदा पहुंचाएगी, जो अपने पहचान पत्र या पते में बदलाव करना चाहते हैं.

इन जानकारियों को कर सकते हैं अपडेट

यूआईडीएआई की इस सुविधा के तहत आप अपने आधार कार्ड में जनसांख्यिकीय जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग आदि को अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहचान के प्रमाण या पते के प्रमाण से संबंधित दस्तावेज माईआधार पोर्टल पर अपलोड करने होंगे.

इसे भी पढ़ें: ग्रेच्युटी क्या है? जानिए इसका हकदार कौन है और कैसे होती है गणना

कहां और कैसे करें अपडेट?

  • अपडेट करने के लिए https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं
  • पोर्टल पर लॉगइन करें
  • Document Update ऑप्शन पर क्लिक करें
  • पहचान या पते के प्रमाण पत्र को अपलोड करें
  • जानकारी की पुष्टि करें और सबमिट करें

इसे भी पढ़ें: Rich Beggar: रेलवे स्टेशन पर भिखारी की डेड बॉडी के पास से मिले 91,000 रुपये, बैंक खाता खंगालेगी पुलिस

इन बातों का रखें ख्याल

यह मुफ्त सेवा केवल ऑनलाइन ‘माईआधार’ पोर्टल पर उपलब्ध है. अगर आप सीएससी (सामुदायिक सेवा केंद्र) या किसी दूसरे केंद्र से आधार अपडेट कराते हैं, तो वहां आपको शुल्क देना पड़ सकता है. यूआईडीएआई ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे समय पर अपने दस्तावेज अपडेट करें, ताकि भविष्य में किसी सरकारी या निजी सेवा के दौरान कोई परेशानी न हो. अगर आपके आधार में कोई पुरानी या गलत जानकारी है, तो बिना देरी के अब उसे मुफ्त में अपडेट करा लें और इस सुविधा का पूरा लाभ उठाएं.

इसे भी पढ़ें: ये क्या! ईरान पहुंचकर मजबूत हो जाता है रुपया और इजरायल में कमजोर, ऐसा क्यों?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel