24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गौतम अदाणी का मध्य प्रदेश में मेगा निवेश, 1.10 लाख करोड़ के निवेश से पैदा होंगी 1.20 लाख नौकरियां

Gautam Adani Investment in MP: गौतम अदाणी ने मध्य प्रदेश में 1.10 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की, जिससे 2030 तक 1.20 लाख नौकरियां पैदा होंगी. यह निवेश पंप स्टोरेज, सीमेंट, खनन, स्मार्ट मीटर और थर्मल ऊर्जा में किया जाएगा. साथ ही, 1 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश पर भी चर्चा जारी है.

Gautam Adani Investment in MP: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मध्य प्रदेश के लिए अपना दिल और खजाना दोनों खोल दिया है. भोपाल में मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में उन्होंने राज्य में 1.10 लाख करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया है. उनके इस ऐलान के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में 1.10 लाख करोड़ रुपये के निवेश के बाद साल 2030 तक राज्य में करीब 1.20 लाख नौकरियां पैदा होंगी.

मध्य प्रदेश में अदाणी ग्रुप का बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने राज्य में निवेश को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश देश का सबसे आकर्षक निवेश गंतव्य बन गया है.

मध्य प्रदेश में अदाणी ग्रुप का कुल निवेश

  • अब तक का निवेश: अदाणी ग्रुप मध्य प्रदेश में पहले ही ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स और एग्री-बिजनेस में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है. इससे 25,000 से अधिक नौकरियां पैदा हुई हैं.
  • नए निवेश की घोषणा: 1.10 लाख करोड़ रुपये का निवेश पंप स्टोरेज, सीमेंट, खनन, स्मार्ट मीटर और थर्मल ऊर्जा के लिए होगा. इससे 2030 तक 1.20 लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी.
  • अतिरिक्त निवेश: अदाणी ग्रुप 1,00,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश पर मध्य प्रदेश सरकार से चर्चा कर रहा है. इसमें ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, प्रमुख हवाई अड्डा और कोयला गैसीकरण परियोजना शामिल होंगी.

अदाणी ग्रुप का विजन

गौतम अडानी ने कहा, “ये सिर्फ निवेश नहीं हैं, बल्कि मध्य प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक उत्थान के महत्वपूर्ण मील के पत्थर हैं. यह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारे गहरे विश्वास को दर्शाता है.”

Premium Story: शेयर से इनकम पर लगने वाला है तगड़ा टैक्स, बहाना ऐसा कि आप कुछ बोल नहीं पाएंगे

सामाजिक कार्यों के लिए भी बड़ा योगदान

हाल ही में अपने बेटे जीत अदाणी की शादी के अवसर पर गौतम अदाणी ने शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की. मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 निवेशकों के लिए नए अवसरों पर चर्चा और उद्योगों के विस्तार का बड़ा मंच है. गौतम अदाणी का यह निवेश मध्य प्रदेश को भारत के सबसे बड़े औद्योगिक और आर्थिक केंद्रों में शामिल करने में अहम भूमिका निभाएगा.

Premium Story: Mughal Harem Stories : शाहजहां ने अपनी बेटी जहांआरा के प्रेमियों को दी थी रूह कंपाने वाली मौत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel