23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Adani Group Shares Surge: हिंडनबर्ग के बंद होते ही रॉकेट हुए अदाणी ग्रुप के शेयर, जानें पूरी डिटेल्स

Adani Group Shares Surge: हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी ग्रुप पर अपने आरोपों के जरिए वैश्विक स्तर पर हलचल मचाई थी, अब बंद हो रही है. इसके संस्थापक नैट एंडरसन ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि काम की गहन और सर्वव्यापी प्रकृति के कारण यह निर्णय लिया गया. उनकी इस घोषणा के बाद अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बढ़त आ गई.

Adani Group Shares Surge: अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में गुरुवार 16 जनवरी 2025 को बड़ी बढ़त देखी गई. यह उछाल हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने की खबर के बाद आया. हिंडनबर्ग रिसर्च ने पिछले साल अदाणी ग्रुप पर रिपोर्ट जारी कर शेयर बाजार में भूचाल ला दिया था.

अदाणी ग्रुप की कंपनियों में बढ़त

गुरुवार 16 जनवरी 2025 को भारतीय शेयर बाजारों के कारोबार के दौरान बीएसई पर अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया. इनमें सबसे बेहतरीन प्रदर्शन मीडिया कारोबार वाली कंपनी एनडीटीवी का रहा. दूसरे नंबर पर अंबुजा सीमेंट्स के शेयर रहे.

  • एनडीटीवी: 9.15% की तेजी
  • अंबुजा सीमेंट्स: 3.88% की बढ़त
  • अदाणी ग्रीन एनर्जी: 3.35% की उछाल
  • सांघी इंडस्ट्रीज: 3.34% ऊपर
  • अदाणी पावर: 2.45% की तेजी

अदाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनियों में तेजी

  • अदाणी पोर्ट्स: 2.03%
  • अदाणी टोटल गैस: 1.78%
  • अदाणी एंटरप्राइजेज: 1.74%
  • अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस: 1.54%
  • एसीसी: 0.77%

हालांकि, अदाणी विल्मर में 1.19% की गिरावट देखी गई.

इसे भी पढ़ें: Realme 14 Pro+ 5G और Realme 14 Pro 5G टाइटन बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

इंट्राडे हाई में अदाणी ग्रुप की कंपनियों का प्रदर्शन

इंट्राडे कारोबार में अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

  • एनडीटीवी: 15.59% तक उछला
  • अदाणी ग्रीन एनर्जी: 8.86%
  • अदाणी एंटरप्राइजेज: 7.72%
  • अदाणी टोटल गैस: 7.10%
  • अदाणी पावर: 9.21%

इसे भी पढ़ें: इंग्लैण्ड के जैकब सनातन धर्म ग्रहण कर बन चुके हैं जय किशन सरस्वती, महाकुम्भ में पहली बार किया अमृत स्नान

अदाणी ग्रुप का कुल बाजार मूल्यांकन: समूह की सभी 11 कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 12.92 लाख करोड़ रुपये रहा.

इसे भी पढ़ें: 8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी? फिटमेंट फैक्टर के साथ जानें पूरा कैलकुलेशन

इसे भी पढ़ें: अब घर बैठे ही कटेगी जमीन की रशीद, नहीं करनी होगी सरकारी बाबुओं की परिक्रमा, मंत्री दीपक बिरुआ ने बनाया प्लान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel