23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Adani Group: शेयर बाजार में तेजी के बीच गौतम अदाणी की कंपनी ने बनाया नया रिकार्ड, स्टॉक में दिखा ये एक्शन

Adani Group: अदाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (AICTPL) एक महीने में तीन लाख से अधिक कंटेनर की आवाजाही का प्रबंधन करने वाला देश का पहला टर्मिनल बन गया है.

Adani Group: भारतीय शेयर में सप्ताह के पहले दिन तूफानी तेजी से निवेशकों की झोली भर गयी. बाजार के दो प्रमुख सूचकांक निफ्टी और बीएसई सेंसेक्स ने हाई का नया रिकार्ड बनाया. इस बीच अदाणी ग्रुप की एक कंपनी ने भी रिकार्ड बनाया है. अदाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (AICTPL) एक महीने में तीन लाख से अधिक कंटेनर की आवाजाही का प्रबंधन करने वाला देश का पहला टर्मिनल बन गया है. एआईसीटीपीएल मुंदड़ा में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) का एक संयुक्त उद्यम टर्मिनल है. एपीएसईजेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि एआईसीटीपीएल ने नवंबर 2023 में 97 जहाजों में 3,00,431 टीईयू (बीस फुट समतुल्य इकाई) को संभालकर एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. इसके साथ उसने मार्च 2021 में हर दिन करीब 10,000 टीईयू को संभालकर 2,98,634 टीईयू के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कंपनी के अनुसार, एआईसीटीपीएल एक महीने में 3,00,000 से अधिक कंटेनर की आवाजाही का प्रबंधन करने वाला भारत का पहला टर्मिनल बन गया है.

अदाणी पोर्टस के शेयर 6.15 प्रतिशत उछले

शेयर बाजार में तेजी के बीच अदाणी समूह के अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के शेयर में काफी तेजी देखने को मिली. कंपनी से शेयर में 6.15 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. जबकि, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में करीब 9.50 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. सोमवार को कंपनी के शेयर 865 रुपये पर खुला जो व्यापार के दौरान 883.35 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, क्लोजिंग बेल तक कंपनी के शेयर 6.15 फीसदी यानी 50.90 रुपये की तेजी के साथ 878.70 रुपये के स्तर पर था. पिछले 52 हफ्तों में कंपनी ने 912 रुपये के उच्चतम स्तर को छूआ है.

Also Read: Adani Group: हिंडनबर्ग नुकसान पर अदाणी का बड़ा प्लान, 84 अरब डॉलर खर्च करने की योजना बनाई, शेयर में दिखा एक्शन

अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर करीब आठ प्रतिशत चढ़े

अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में सोमवार को दिन में कारोबार के दौरान उछाल आया. अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर करीब आठ प्रतिशत चढ़े. समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों ने शुरुआती कारोबार में तेज बढ़त के साथ कारोबार किया. अदाणी समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 12 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गया. बीएसई पर अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर करीब आठ प्रतिशत चढ़कर 1,108.65 रुपये पर पहुंच गए. वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 6.61 प्रतिशत, एसीसी के 6.35 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के 6.16 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स के 6.06 प्रतिशत, अदाणी पावर के 5.59 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) के शेयर में 5.58 प्रतिशत का उछाल देखा गया. अदाणी टोटल गैस के शेयर 4.38 प्रतिशत, एनडीटीवी के शेयर 4.13 प्रतिशत और अदाणी विल्मर के शेयर 2.50 प्रतिशत चढ़े. इस बीच, बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 975.84 अंक चढ़कर 68,457.03 के अपने सर्वकालिक शिखर पर कारोबार कर रहा था और एनएसई निफ्टी 1.52 प्रतिशत बढ़कर 20,575.75 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

शेयर बाजार ने बनाया रिकार्ड

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,383.93 अंक यानी 2.05 प्रतिशत उछलकर अबतक के उच्चतम स्तर 68,865.12 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह रिकॉर्ड 68,918.22 अंक तक चला गया था. सेंसेक्स में 20 मई, 2022 के बाद एक दिन में आई यह सबसे बड़ी तेजी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 418.90 अंक यानी 2.07 अंक की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 20,686.80 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 44 लाभ में रहे. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई में सबसे ज्यादा क्रमश: 4.68 प्रतिशत और 3.99 प्रतिशत की तेजी रही. लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं. दूसरी तरफ, विप्रो और टाटा मोटर्स नुकसान में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel