24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अदाणी पोर्ट्स को मिली एक और उपलब्धि, एसएंडपी ग्लोबल की लिस्ट में टॉप-10 में शामिल

Adani Ports: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड की एस एंड पी ग्लोबल CSA में टॉप-10 रैंकिंग में शामिल होने की उपलब्धि एक अहम मील का पत्थर है1 यह न केवल कंपनी की सस्टेनेबिलिटी की दिशा में किए गए प्रयासों का प्रमाण है, बल्कि इसके वैश्विक स्तर पर मजबूत प्रभाव को भी दिखाता है.

Adani Ports: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. 2024 के एस एंड पी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट (CSA) में APSEZ को वैश्विक परिवहन और परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में टॉप 10 रैंकिंग हासिल हुई है. यह उपलब्धि विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में तीन अंकों का सुधार किया है.

एस एंड पी ग्लोबल CSA रैंकिंग

एस एंड पी ग्लोबल CSA एक विश्वसनीय और प्रभावशाली वैश्विक रैंकिंग प्रणाली है, जो कंपनियों के पर्यावरणीय, सामाजिक और प्रशासनिक (ESG) पहलुओं का मूल्यांकन करती है. इस रैंकिंग के माध्यम से कंपनियों के सस्टेनेबिलिटी पर किए गए प्रयासों को आंका जाता है, जो वैश्विक स्तर पर निवेशकों, संगठनों और अन्य हितधारकों के लिए मार्गदर्शक साबित होती है.

अदाणी पोर्ट्स ने हासिल किए 68 अंक

अदाणी पोर्ट्स ने इस साल 100 में से 68 अंक हासिल किए हैं और वह 97वें पर्सेंटाइल में शामिल हैं, जबकि पिछले साल वह 96वें पर्सेंटाइल में था. इस रैंकिंग में सुधार यह दर्शाता है कि कंपनी ने सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्र में अपनी नीति, प्रक्रिया और उपायों को और बेहतर किया है, जो अब वैश्विक मानकों से भी मेल खाते हैं.

अदाणी पोर्ट्स की सफलता का मुख्य कारण

अदाणी पोर्ट्स की सफलता का मुख्य कारण उसके सस्टेनेबिलिटी के प्रति निरंतर प्रयास है. कंपनी ने पर्यावरणीय जिम्मेदारियों को प्राथमिकता दी है, जिसमें जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा संरक्षण और कचरे का प्रबंधन शामिल है. इसके अलावा, APSEZ ने सामाजिक और प्रशासनिक पहलुओं पर भी ध्यान दिया है, जिसमें कर्मचारियों की भलाई, समुदायों में योगदान और अच्छी शासन पद्धतियों का पालन किया जाता है.

इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में इनोवेशन

कंपनी ने अपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में इनोवेशन को अपनाया है, जिससे न केवल पर्यावरणीय प्रभाव कम हुआ है, बल्कि इसके संचालन की लागत भी घटाई गई है. इसके अलावा, अदाणी पोर्ट्स ने कई डिजिटल और हरित तकनीकों का उपयोग किया है, जो भविष्य में इसके सस्टेनेबिलिटी लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक साबित होंगे.

इसे भी पढ़ें: FasTag Rules Change: फास्टैग नियमों में हो गया बदलाव, 1 अप्रैल से होगा लागू

अदाणी पोर्ट्स की भविष्य की योजना

अदाणी पोर्ट्स की इस सफलता का असर न केवल कंपनी के आंतरिक संचालन पर पड़ेगा, बल्कि यह उसकी वैश्विक प्रतिस्पर्धा को भी मजबूत करेगा. कंपनी ने अपनी सस्टेनेबिलिटी पहलों को बढ़ावा देने के लिए आगामी वर्षों में कई योजनाएं बनाई हैं. इनमें हाइड्रोजन-आधारित प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल, ऊर्जा की नई स्रोतों की तलाश और पर्यावरणीय प्रणालियों को और बेहतर बनाने के उपाय शामिल हैं. कंपनी की इस सफलता के कारण निवेशकों का विश्वास और मजबूत हुआ है, जो कंपनी के भविष्य के विकास को लेकर आशावादी हैं. अदाणी पोर्ट्स की यह उपलब्धि अन्य कंपनियों के लिए भी प्रेरणादायक है, जो अपनी सस्टेनेबिलिटी पहलुओं में सुधार करना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें: 56 लाख में बिका 100 रुपये का ‘हज नोट’, सोशल मीडिया पर वायरल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel