24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Advantage Assam: असम में निवेश की बौछार! अंबानी, अदाणी और वेदांता लगाएंगे 1.5 लाख करोड़ रुपये

Advantage Assam: असम की हिमंता बिस्वा सरमा सरकार एडवांटेज असम व्यापारिक शिखर सम्मेलन आयोजित कर रही है. इसमें देश-विदेश के दिग्गज उद्योगपतियों ने शिरकत की. इस शिखर सम्मेलन में रिलायंस, अदाणी और वेदांता मिलकर 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगे, जिससे असम में बुनियादी ढांचे, ऊर्जा और तेल-गैस क्षेत्रों का विकास होगा और लाखों रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

Advantage Assam: असम जल्द ही भारत के सबसे बड़े निवेश केंद्रों में से एक बनने जा रहा है. ‘एडवांटेज असम’ व्यापार शिखर सम्मेलन में देश के तीन बड़े उद्योगपति (मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी और अनिल अग्रवाल) ने असम और पूर्वोत्तर राज्यों में कुल 1.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. इस निवेश से असम को तकनीकी, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और तेल-गैस क्षेत्रों में जबरदस्त विकास मिलेगा और लाखों रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

रिलायंस का असम में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने असम को डिजिटल और कृत्रिम मेधा (AI) के लिए तैयार करने के उद्देश्य से अगले पांच वर्षों में 50,000 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि 2018 में कंपनी ने 5,000 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया था, जो अब 12,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.

अंबानी के अनुसार, यह निवेश इन क्षेत्रों में किया जाएगा.

  • हरित और परमाणु ऊर्जा
  • खाद्य और गैर-खाद्य उत्पादों की सप्लाई चेन
  • रिलायंस के खुदरा स्टोर का विस्तार

अदाणी समूह भी लगाएगा 50,000 करोड़ रुपये

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने भी असम में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. यह निवेश मुख्य रूप से बुनियादी ढांचे के विकास पर केंद्रित होगा.

निवेश के प्रमुख क्षेत्र

  • हवाई अड्डों का विकास और एयरोसिटी निर्माण
  • शहर सड़क नेटवर्क और बिजली पारेषण परियोजनाएं
  • शहरी गैस वितरण और सीमेंट निर्माण

गौतम अदाणी ने असम सरकार की ओर से मादक पदार्थों और बाल विवाह के खिलाफ उठाए गए कदमों की सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्वोत्तर के विकास में भूमिका की तारीफ की.

वेदांता का तेल-गैस क्षेत्र में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश

खनन और ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने घोषणा की कि उनकी कंपनी अगले 3-4 वर्षों में असम और त्रिपुरा में तेल एवं गैस क्षेत्र में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

वेदांता समूह का इन क्षेत्रों में निवेश

  • वेदांता की केयर्न ऑयल एंड गैस पहले ही इस क्षेत्र में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है.
  • इस निवेश से 1,00,000 बैरल प्रति दिन तेल और गैस का उत्पादन होगा.
  • इस परियोजना से एक लाख से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा.

Premium Story: 19 सालों में ₹30 से ₹120 की हुई आम आदमी की थाली, जानें कैसे बढ़ती गई महंगाई

असम बनेगा भारत का बड़ा औद्योगिक हब

इन तीनों उद्योगपतियों की बड़ी घोषणाओं से यह स्पष्ट है कि असम जल्द ही भारत के सबसे बड़े निवेश स्थलों में से एक बनने जा रहा है. ये परियोजनाएं न केवल असम की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगी, बल्कि लाखों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खोलेंगी.

Premium Story: शेयर से इनकम पर लगने वाला है तगड़ा टैक्स, बहाना ऐसा कि आप कुछ बोल नहीं पाएंगे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel