24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ahmedabad Plane Crash:विमान हादसे में गई जान, जानिए मृतकों के परिवार को कितना मिलेगा मुआवजा

Ahmedabad Plane Crash:अहमदाबाद प्लेन हादसे ने पूरे देश को झकझोर करके रख दिया है. इस हादसे में जितने लोग प्लेन में थे, सबकी मृत्यु हो गई. ऐसे में आइयें समझते है जिनकी मृत्यु हो गई उनके परिजनों को कितना मुआवजा मिलेगा.

Ahmedabad Plane Crash:गुजरात के अहमदाबाद में कल एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया है. इस हादसे ने पूरे देश को दहला दिया. रिपोर्टस के अनुसार, विमान उड़ते ही तुरंत क्रैश कर गया और इसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी. अगर आप प्लेन से सफर कर रहे है और इस दौरान एयरलाइंस की किसी गलती की वजह से अगर आप घायल हो जाते है या आपकी मृत्यु हो जाती है तो एयरलाइंस कंपनी आपके परिवार को कितना मुआवजा देती है आइयें इस आर्टिकल में जानते है.

कल जो विमान क्रैश हुआ वो Boeing 787 ड्रीमलाइनर था. इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिन्होनें अपनी जान गवां दी. इस विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी सवार थे, उनकी भी मृत्यु हो गई. ऐसे में लोग जानना चाह रहे है कि इस प्लेन क्रैश के बाद मृतक व्यक्तियों के परिजनों को कितनी मुआवजा मिलेगा.

विमान के हादसे में परिजनों में कितना मुआवजा मिलेगा, इसके लिए DGCA यानी नागरिक विमानन महानिदेशालय ने नियम बनाए हुए हैं. बता दें कि यह नियम घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए अलग अलग हैं.

इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए मुआवजा

DGCA नियमों के अनुसार, इंटरनेशनल फ्लाइट में मृत्यु या फिर घायल होने की स्थिति एयरलाइंस मॉन्ट्रियल कन्वेंशन 1999 के नियम के तहत आती हैं. इस नियम के अनुसार, 128,821 तक विशेष आहरण अधिकार (SDR) यानी प्रत्येक यात्री के लिए लगभग 1.4 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. मुआवजा तब ही दिया जाता है, जब हादसा एयरलाइंस की गलती से हुआ है.

घरेलु फ्लाइट के लिए मुआवजा


DGCA के नियम के मुताबिक, भारतीय विमान कंपनियां घरेलु फ्लाइट के लिए केवल समान कवरेज प्रदान करती हैं. यह मुआवजा एयरलाइंस द्वारा दिया जाता है.

हादसे के बाद टाटा ग्रुप का ऐलान


कल गुजरात के अहमदाबाद में हुए हादसे के बाद टाटा ग्रुप ने मुआवजे को लेकर ऐलान किया. मृतकों के परिवार को 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. इसके अलावा टाटा ग्रुप घायलों के इलाज का खर्च भी उठाएगा.

Also Read: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए विजय रूपाणी, 2016 से 2021 तक थे गुजरात के सीएम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel