24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Air India की बुकिंग में 20% की गिरावट, अहमदाबाद हादसे के बाद 15% घटा किराया

Air India: एयर इंडिया के अहमदाबाद हादसे के बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग में करीब 20% की गिरावट दर्ज की गई. किराए में 8-15% तक की कमी आई है. कॉरपोरेट और प्रीमियम यात्रियों द्वारा टिकट रद्दीकरण में भी वृद्धि देखी गई. आईएटीओ के अनुसार, यह असर अस्थायी हो सकता है. सुरक्षा जांच और डीजीसीए की रिपोर्ट के बाद स्थिति सामान्य होने की संभावना है. एयर इंडिया ने फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Air India: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून 2025 को एयर इंडिया के विमान AI-171 हादसे के बाद यात्रियों का भरोसा डगमगाता दिखाई दे रहा है. इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) के अध्यक्ष रवि गोसाईं ने जानकारी दी कि इस घटना के बाद एयर इंडिया की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग में औसतन 20% की गिरावट दर्ज की गई है. घटना के तुरंत बाद खासकर अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर बुकिंग में 18–22% और घरेलू मार्गों पर 10–12% तक की कमी देखी गई. यह गिरावट अल्पकालिक और मनोवैज्ञानिक दिखाई देती है, लेकिन इसका असर एयरलाइन की छवि और राजस्व पर पड़ा है.

किराये में 8% से 15% तक की कमी

बुकिंग में अचानक आई गिरावट को देखते हुए एयर इंडिया ने अपने प्रमुख मार्गों पर किराए में भी कमी की है. आईएटीओ के अनुसार, घरेलू मार्गों पर औसतन 8% से 12% और यूरोप तथा दक्षिण पूर्व एशिया जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए 10% से 15% तक किराए घटाए गए हैं. घरेलू स्तर पर एयर इंडिया की प्रतिस्पर्धा इंडिगो और अकासा जैसी किफायती एयरलाइनों से है, इसलिए किराए में यह कटौती यात्रियों को आकर्षित करने के लिए एक रणनीतिक कदम मानी जा रही है.

टिकट रद्दीकरण में भी बढ़ोतरी

सिर्फ बुकिंग में ही नहीं, बल्कि टिकट रद्दीकरण में भी भारी वृद्धि देखी गई है. विशेष रूप से कॉरपोरेट यात्रियों और प्रीमियम सेगमेंट के यात्रियों ने वैकल्पिक एयरलाइनों का विकल्प चुना है. आईएटीओ का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय टिकट रद्द करने के मामलों में 15% से 18% की वृद्धि हुई है, जबकि घरेलू स्तर पर यह आंकड़ा 8% से 10% के करीब है. यात्रियों ने फिलहाल सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अपनी यात्रा योजनाएं स्थगित या परिवर्तित की हैं.

एयर इंडिया की चुप्पी और भविष्य की राह

जहां इस घटनाक्रम पर उद्योग संगठनों और यात्रियों ने खुलकर प्रतिक्रिया दी, वहीं एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस विषय पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. हालांकि, गोसाईं का मानना है कि यह झटका अस्थायी हो सकता है. अगर नियामक एजेंसियां जैसे डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) यह स्पष्ट कर दे कि एयर इंडिया के विमानों की सुरक्षा में कोई प्रणालीगत खामी नहीं है, तो यात्रियों का भरोसा धीरे-धीरे फिर लौट सकता है.

इसे भी पढ़ें: ईरान के हमले से घबरा गए बेंजामिन नेतन्याहू? वाशिंगटन में ट्रंप की टीम से की मुलाकात

एयर इंडिया की छवि पर अस्थायी असर

अहमदाबाद हादसे ने एयर इंडिया की छवि पर अस्थायी असर डाला है, लेकिन किराए में कटौती और नियामकों की पारदर्शिता से कंपनी दोबारा यात्रियों का विश्वास हासिल कर सकती है. आने वाले सप्ताहों में यह देखना दिलचस्प होगा कि एयर इंडिया अपनी बुकिंग और बाजार हिस्सेदारी को कैसे दोबारा स्थापित करती है.

इसे भी पढ़ें: LIC Kanyadan Policy: चाय-पान के दाम में 27 लाख रुपये की बंपर बचत, बेटी के ब्याह की चिंता खत्म

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel