Air India CEO Campbell Wilson Net Worth: गुरुवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना होते ही क्रैश हो गई. बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर महज 625 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा था कि अहमदाबाद के मेघानी नगर में गिरकर तबाही मचा गया. इस विमान में 232 यात्री और 10 क्रू मेंबर सवार थे. घटना के बाद राहत-बचाव के साथ-साथ एयर इंडिया की जिम्मेदारी और लीडरशिप पर भी सवाल उठने लगे. ऐसे में कंपनी के मौजूदा सीईओ कैंपबेल विल्सन एक बार फिर चर्चा में हैं.
कौन हैं कैंपबेल विल्सन
कैंपबेल विल्सन न्यूज़ीलैंड में जन्मे एक अनुभवी एविएशन प्रोफेशनल हैं. उन्होंने सिंगापुर यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है और उन्हें हवाई यात्रा उद्योग में 25 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है. एयर इंडिया से पहले वे सिंगापुर एयरलाइंस और स्कूट एयरलाइंस जैसी बड़ी कंपनियों में अहम जिम्मेदारियाँ निभा चुके हैं.
करियर की शुरुआत और सफलता
कैंपबेल ने 1996 में सिंगापुर एयरलाइंस से अपने करियर की शुरुआत की. वहां उन्होंने मार्केटिंग, प्लानिंग और जनरल मैनेजमेंट जैसे कई क्षेत्रों में काम किया. बाद में वे स्कूट एयरलाइंस के पहले सीईओ बने और एक लो-कॉस्ट इंटरनेशनल एयरलाइन को सफलतापूर्वक खड़ा किया. उनके लीडरशिप में स्कूट ने तेजी से विकास किया और नई मार्केट्स में प्रवेश किया.
Air India में नई उड़ान
2022 में, टाटा ग्रुप ने जब एयर इंडिया का अधिग्रहण किया, तो कंपनी को नए नेतृत्व की ज़रूरत थी. इसी कड़ी में कैंपबेल विल्सन को एयर इंडिया का सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया. यह पहली बार था जब एयर इंडिया को एक विदेशी सीईओ मिला.
उन्होंने कंपनी में कई बदलाव शुरू किए जैसें
- एयरलाइन की सेवाओं को डिजिटल और आधुनिक बनाना
- कर्मचारी व्यवहार में बदलाव और ग्राहक-केंद्रित अप्रोच
- विस्तारा, एयर एशिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस का विलय
- नए विमानों की खरीद और बेड़े का आधुनिकीकरण
नेट वर्थ और सैलरी (Campbell Wilson Net Worth)
2025 तक कैंपबेल विल्सन की अनुमानित नेट वर्थ लगभग ₹140 करोड़ है. उनकी सालाना सैलरी ₹8.5 करोड़ से अधिक है, जिसमें बोनस और दूसरे इंसेंटिव शामिल हैं.
Also Read: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए विजय रूपाणी, 2016 से 2021 तक थे गुजरात के सीएम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.