Air India: देएयर इंडिया की फ्लाइट में एक बार फिर से शर्मनाक घटना सामने आई है. 9 अप्रैल 2025 को दिल्ली से बैंकॉक जा रही फ्लाइट AI 2336 की बिजनेस क्लास में एक यात्री ने अपने सहयात्री पर पेशाब कर दिया. यह घटना विमान के बिजनेस क्लास की 2D सीट पर हुई, जहां आरोपी यात्री बैठा था और पीड़ित उसके ठीक बगल की सीट पर था.
पीड़ित यात्री प्रतिष्ठित कंपनी के बड़े अधिकारी
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ित एक प्रतिष्ठित कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बताए जा रहे हैं. हालांकि, अब तक दोनों यात्रियों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. यह घटना फ्लाइट के दौरान हुई, लेकिन पीड़ित यात्री ने अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
एयर इंडिया का आधिकारिक बयान
घटना को लेकर एयर इंडिया की ओर से बयान सामने आया है. एयरलाइन ने कहा कि केबिन क्रू को एक अनियंत्रित यात्री के व्यवहार की जानकारी मिली थी. इसके बाद तत्काल मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत कार्रवाई की गई. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि फ्लाइट के क्रू ने आरोपी को चेतावनी दी और पीड़ित यात्री को बैंकॉक में शिकायत दर्ज कराने में सहायता की पेशकश की, जिसे उस समय अस्वीकार कर दिया गया.
जांच के लिए गठित होगी स्वतंत्र समिति
एयर इंडिया ने आगे बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एक स्थायी स्वतंत्र समिति का गठन किया जाएगा, जो इस बात का मूल्यांकन करेगी कि अनियंत्रित यात्री पर क्या कार्रवाई की जाए. एयर इंडिया ने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह की घटनाओं में DGCA की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाता है.
इसे भी पढ़ें: सुबह-सुबह लागू हो गया ट्रंप का 26% रेसिप्रोकल टैरिफ, जानें किन सामानों के निर्यात पर पड़ेगा प्रभाव
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है, जब एयर इंडिया की फ्लाइट में इस तरह की शर्मनाक घटना घटी हो. इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रियों के गलत व्यवहार की खबरें सामने आ चुकी हैं, जिसने एयरलाइन की छवि पर असर डाला है.
इसे भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ से दवा-दारू के लिए तसरेगा अमेरिका, भारत से जाती है जेनरिक मेडिसिन
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.