24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Air India Plane Crash: मंत्री राम मोहन नायडू ने संभाली कमान, विजयवाड़ा से पहुंचे अहमदाबाद

Air India Plane Crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 242 लोग सवार थे. नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने तुरंत विजयवाड़ा से अहमदाबाद पहुंचकर स्थिति की कमान संभाली. हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से शुरू किया गया और एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. फ्लाइटराडार24 के अनुसार, विमान तकनीकी गड़बड़ी के कारण तेजी से नीचे गिरा. डीजीसीए ने जांच शुरू कर दी है और एयरलाइनों ने दुख जताया है.

Air India Plane Crash: अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एसवीपीआईए) के पास एक आवासीय क्षेत्र में एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 232 यात्री और 10 चालक दल के सदस्य शामिल थे. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए. हादसे के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन नायडू ने कमान संभाल ली है. हादसे के वक्त वे विजयवाड़ा में थे. हादसे की सूचना मिलते ही वे अहमदाबाद पहुंच गए हैं.

एयर इंडिया ने हादसे की पुष्ट की

एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा, “बहुत दुख के साथ मैं पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद लंदन गैटविक से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 171 आज एक दुखद दुर्घटना की शिकार हो गई. हमारी संवेदनाएं और गहरी संवेदनाएं इस विनाशकारी घटना से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं. इस समय हमारा प्राथमिक ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों का समर्थन करने पर है. हम साइट पर आपातकालीन टीमों की सहायता करने और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और देखभाल प्रदान करने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ कर रहे हैं. जैसे ही हमें और अधिक पुष्ट जानकारी प्राप्त होगी, आगे के अपडेट शेयर किए जाएंगे. एक आपातकालीन केंद्र को सक्रिय कर दिया गया है और जानकारी मांगने वाले परिवारों के लिए सहायता टीम स्थापित की गई है.

मंत्री राम मोहन नायडू ने ली स्थिति की कमान

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने ट्वीट कर बताया, “अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की खबर से स्तब्ध हूं. हम हाई अलर्ट पर हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी विमानन और आपातकालीन एजेंसियों को समन्वित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.” हादसे की जानकारी मिलते ही वे विजयवाड़ा से तुरंत अहमदाबाद पहुंचे और वहां डीजीसीए, एएआई, एनडीआरएफ और गुजरात प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, चिकित्सा सहायता की व्यवस्था

नायडू ने कहा, बचाव और राहत कार्य में एनडीआरएफ की टीमों को सक्रिय किया गया है. गंभीर रूप से घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि मेडिकल टीमों और राहत सामग्री को घटनास्थल पर प्राथमिकता से पहुंचाया जा रहा है.

625 फीट पर पहुंचने के बाद तेजी से गिरा विमान

एविएशन ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म फ्लाइटराडार24 ने एक्स (पुराना ट्विटर) अपने एक पोस्ट में कहा है, ”प्रारंभिक ADS-B डेटा से पता चला है कि विमान अधिकतम 625 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा था, जबकि अहमदाबाद हवाई अड्डे की ऊंचाई लगभग 200 फीट है. इसके बाद विमान -475 फीट प्रति मिनट की ऊर्ध्वाधर गति से गिरने लगा, जो गंभीर तकनीकी खामी या यांत्रिक विफलता का संकेत देता है.”

एयरपोर्ट बंद, सभी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित

सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एसवीपीआईए) के प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सभी उड़ान संचालन को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था और सूचना के लिए एयरलाइंस से संपर्क करने की सलाह दी गई है.

इंडिगो और अन्य एयरलाइनों ने जताया दुख

इंडिगो एयरलाइंस ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से अत्यंत दुखी हैं. हमारी संवेदनाएं सभी यात्रियों, चालक दल और उनके परिजनों के साथ हैं। इस कठिन समय में हम एयर इंडिया के साथ खड़े हैं.”

जांच जारी, राहत के प्रयास तेज

फिलहाल घटना की विस्तृत जांच डीजीसीए की ओर से शुरू कर दी गई है. विमान हादसे का वास्तविक कारण जानने के लिए तकनीकी टीम को लगाया गया है. सरकार, एयर इंडिया और सभी संबंधित एजेंसियां मिलकर राहत व पुनर्वास कार्य को प्राथमिकता दे रही हैं.

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया विमान हादसे के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट बंद, सभी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel