27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधा भारत नहीं जानता दुनिया की 10 सेफेस्ट एयरलाइन के बारे में, अहमदाबाद हादसे के बाद हर कोई जानना चाहता है

Top 10 Safest Airlines: 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट में जो विमान हादसा हुआ उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. फ्लाइट ने लंदन गैटविक के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, जो टेकऑफ करने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया. इस प्लेन में बैठे 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई. ऐसे में अब हर कोई सेफेस्ट एयरलाइन को जानना चाह रहा है.

Safest Airline: पिछले दिनों अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का जो विमान हादसा हुआ, इसके बाद हर कोई सेफेस्ट एयरलाइन के बारे में जानना चाह रहा है.

आज कल एयर ट्रैवल हर किसी के लाइफ का जरूरी हिस्सा बनता जा रहा है. इसमें टाइम की बचत होती है.

दुनिया भर की एयरलाइनों की सेफ्टी और प्रोडक्ट की रेटिंग की वेबसाइट AirlineRatings.com है. कंपनी का दावा है एयरलाइन्स में पिछले दो सालों में कोई बड़ी घटना तो नहीं हुई, जहाजों का बेड़ा कितना पुराना है और बड़ा है. दुर्घटनाओं की दर क्या है, कोई मौत हुई है कि नहीं . कंपनी को कितना फायदा हुआ है, IOSA सर्टिफिकेशन है या नहीं. पायलट कितने कुशल हैं और उनकी ट्रेनिंग कैसी है. इन सारी बातों पर ध्यान दिया जाता है.

2025 के टॉप 10 फुल-सर्विस एयरलाइन्स


एयरलाइन रेटिंग डॉट कॉम ने साल 2025 के लिए सबसे सुरक्षित फुल-सर्विस एयरलाइन्स की लिस्ट जारी कर दी है.
इसमें एयर न्यूजीलैंड, क्वांटास, कैथे पैसिफिक, कतर एयरवेज; एमिरेट्स, वर्जिन ऑस्ट्रेलिया, एतिहाद एयरवेज, ANA, EVA एयर, कोरियन एयर, अलास्का एयरलाइंस, टर्किश एयरलाइंस.
आपको जानकारी हैरानी होगी कि भारत की एक भी एविएशन कंपनी का नाम इसमें शामिल नहीं है.

टॉप 10 बजट एयरलाइन्स


इन एयरलाइन्स ने दुनिया के सबसे सुरक्षित लो-कॉस्ट एयरलाइन्स की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में HK एक्सप्रेस, जेटस्टार ग्रुप, Ryanair, easyJet, फ्रंटियर एयरलाइंस, एयरएशिया, विज़ एयर, वियतजेट एयर, साउथवेस्ट एयरलाइंस, वोलारिस.

एयरलाइन इंडिगो (Indigo) का स्थान इस सूची में 19वां है.

Also Read: Ahmedabad Plane Crash:विमान हादसे में गई जान, जानिए मृतकों के परिवार को कितना मिलेगा मुआवजा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel