23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधी रात को एयर इंडिया विस्तारा की पहली उड़ान मुंबई टू दोहा

Air India Vistara: अंतरराष्ट्रीय रूट पर एयर इंडिया विस्तारा की पहली उड़ान दोहा से मुंबई के लिए एआई2286 होगी. घरेलू रूट पर पहली निर्धारित उड़ान मुंबई से दिल्ली के लिए एआई2984 होगी. दोनों ही विस्तारा की पूर्वनिर्धारित उड़ानें हैं.

Air India Vistara: विदेशी स्वामित्व वाली विमानन कंपनी विस्तारा का सोमवार 11 नवंबर 2024 को टाटा ग्रुप की एयर इंडिया में विलय हो गया. इस विलय के बाद मंगलवार 12 नवंबर 2024 की आधी रात को एयर इंडिया विस्तारा की पहली फ्लाइट दोहा से मुंबई के लिए उड़ान भरेगी. हालांकि, इस पहली उड़ान में इस विमान का कोड बदला हुआ रहेगा.

विस्तारा का नया कोड एआई2एक्सएक्सएक्स

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि विस्तारा का एयर इंडिया में विलय के बाद अस्तित्व में आई एकीकृत इकाई अपनी पहली उड़ान मंगलवार की आधी रात 12.15 बजे दोहा से मुंबई के लिए उड़ान भरेगी. सोमवार रात को विस्तारा का एयर इंडिया में विलय हो चुका है. खबर में कहा गया है कि मंगलवार से विस्तारा का उड़ान कोड ‘यूके’ से बदलकर ‘एआई2एक्सएक्सएक्स’ हो जाएगा.

रात 1.15 बजे घरेलू रूट भी उड़ान सेवा होगी शुरू

सूत्रों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रूट पर एयर इंडिया विस्तारा की पहली उड़ान दोहा से मुंबई के लिए एआई2286 होगी, जो मंगलवार रात को 12.15 बजे उड़ान भरेगी. घरेलू रूट पर पहली निर्धारित उड़ान मुंबई से दिल्ली के लिए एआई2984 होगी, जो मंगलवार रात 1.20 बजे उड़ान भरेगी. दोनों ही विस्तारा की पूर्वनिर्धारित उड़ानें हैं, जिनका परिचालन विलय के बाद एयर इंडिया द्वारा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 40x20x50 फॉर्मूला, जान जाएगा तो कमा लेगा 5 करोड़

दिल्ली-सिंगापुर विस्तारा की आखिरी उड़ान

इस बीच, विस्तारा की आखिरी उड़ान ‘यूके 115’ दिल्ली से सिंगापुर के लिए निर्धारित है, जो सोमवार को रात 11.45 बजे रवाना चुकी है. एयर इंडिया और विस्तारा दोनों ही टाटा ग्रुप का हिस्सा हैं. विस्तारा टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस का संयुक्त उद्यम है.

इसे भी पढ़ें: ये म्यूचुअल फंड है या एटीएम मशीन, रिटर्न रुकता ही नहीं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel