24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुकेश अंबानी के दोनों बेटे बने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति, जानें कितनी है संपत्ति

Akash Anant Ambani Net Worth: 360 वन वेल्थ और क्रिसिल ने एक रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और अनंत अंबानी संयुक्त रूप से भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. इनकी कुल संपत्ति 3.59 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है. रिपोर्ट में 2013 ऐसे भारतीयों को शामिल किया गया है, जिन्होंने स्वयं की मेहनत से संपत्ति अर्जित की है. मुंबई सबसे बड़ा वित्तीय केंद्र बनकर उभरा है. रिपोर्ट में युवा उद्यमियों और महिलाओं की भागीदारी पर भी प्रकाश डाला गया है.

Akash Anant Ambani Net Worth: मुकेश अंबानी के दोनों बेटे आकाश अंबानी और अनंत अंबानी अब संयुक्त रूप से भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं. यह जानकारी हाल ही में 360 वन वेल्थ और क्रिसिल द्वारा जारी एक रिपोर्ट में सामने आई है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि देश के सबसे धनी लोग कौन हैं और किस सेक्टर से वे ताल्लुक रखते हैं.

Akash Anant Ambani Net Worth: 3.59 लाख करोड़ रुपये

इस रिपोर्ट के अनुसार आकाश और अनंत अंबानी की कुल संपत्ति 3.59 लाख करोड़ रुपये है, जिससे वे सबसे ऊपर पहुंच गए हैं. यह संपत्ति मुख्य रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज के टेलीकॉम, रिटेल और एनर्जी बिजनेस से जुड़ी है, जिसमें दोनों की सक्रिय भागीदारी है.

2013 सेल्फ-मेड इंडियंस की सूची

360 वन वेल्थ और क्रिसिल की रिपोर्ट में 2013 भारतीयों को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर संपत्ति बनाई है. इनकी कुल संपत्ति लगभग 100 लाख करोड़ रुपये है, जो भारत की जीडीपी का लगभग एक-तिहाई है. सूची में उन्हीं लोगों को शामिल किया गया है, जिनके पास कम से कम 500 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

टॉप शहरों की भागीदारी

भारत का सबसे बड़ा फाइनेंशियल हब अब मुंबई बन चुका है, जहां 577 अमीरों की संपत्ति देश की कुल निजी संपत्ति का 40% हिस्सा है. इसके बाद दिल्ली (17%), बेंगलुरु (8%), और अहमदाबाद (5%) का स्थान है.

युवा उद्यमियों की मौजूदगी

रिपोर्ट में बताया गया है कि 40 साल से कम उम्र के 143 युवा ऐसे हैं, जिन्होंने खुद की संपत्ति बनाई है. इनमें से कई लोग डिजिटल और स्टार्टअप वेंचर चला रहे हैं. भारतपे के सह-संस्थापक शाश्वत नकरानी केवल 27 वर्ष की उम्र में इस सूची के सबसे युवा सदस्य हैं.

अरबपति वर्ग की स्थिति

देश में 161 व्यक्ति ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति 100 अरब रुपये से ज्यादा है. वहीं, 169 लोगों की संपत्ति 50 से 100 अरब रुपये के बीच है. रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा ग्रुप और अदाणी ग्रुप जैसे प्रमुख कॉर्पोरेट घरानों के प्रमोटर्स के पास कुल 36 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है.

इसे भी पढ़ें: Luxury Brands: मंदी की आहट में अमीरी का ठाठ! लग्जरी ब्रांड्स की बल्ले-बल्ले

महिलाओं की बढ़ती हिस्सेदारी

भारत की कुल निजी संपत्ति में महिलाओं की हिस्सेदारी 24% है. फार्मा सेक्टर में यह भागीदारी 33% तक पहुंच चुकी है. ईशा अंबानी भारत की सबसे अमीर महिला बनी हुई हैं. कुल 72 महिलाएं ऐसी हैं, जिन्होंने खुद की कंपनियां शुरू कीं या बिजनेस वैल्यू बनाई. इनमें से 21 पहली पीढ़ी की उद्यमी हैं.

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया हादसे में पॉलिसी होल्डर्स के साथ नॉमिनी की भी मौत, किसे मुआवजा दें बीमा कंपनियां

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel