23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अक्षय कुमार के पास बेशुमार दौलत! फिल्मों के अलावा बिजनेस और इन्वेस्टमेंट से होती है कमाई

Akshay Kumar Net Worth: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की कुल संपत्ति 2,800 करोड़ रुपये तक आंकी गई है. वे एक फिल्म के लिए 135 से 150 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. उनकी ब्रांड डील्स, लग्जरी लाइफस्टाइल, फिटनेस रूटीन और करोड़ों की प्रॉपर्टी हमेशा चर्चा में रहती है.

Akshay Kumar Net Worth: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि एक ब्रांड हैं. अपने दमदार अभिनय, जबरदस्त एक्शन और अनुशासन भरे जीवनशैली के लिए मशहूर अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे महंगे अभिनेताओं में गिने जाते हैं. फिल्मों के अलावा, वे विज्ञापन, बिजनेस और प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट से भी अक्षय मोटी कमाई करते हैं.

एक फिल्म का चार्ज कितना लेते हैं अक्षय

अक्षय कुमार की फीस हर फिल्म के साथ बढ़ती जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय आज की तारीख में एक फिल्म के लिए 135 से 150 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. ये चार्ज फिल्म के स्केल, बजट और प्रोडक्शन के हिसाब से थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है. इसके अलावा, अगर वे फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सा लेते हैं, तो उनकी कमाई और भी बढ़ जाती है.

ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई

फिल्मों के साथ-साथ अक्षय कुमार की कमाई का एक बड़ा जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट है. वे कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं, जिनमें स्वास्थ्य, फिटनेस, टेक्नोलॉजी और कपड़ों के ब्रांड शामिल हैं. अक्षय एक विज्ञापन के लिए 2-3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

अक्षय कुमार की कुल संपत्ति

फोर्ब्स और दूसरी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय कुमार की कुल संपत्ति लगभग 2,600 से 2,800 करोड़ रुपये आंकी जाती है. इसमें उनकी मुंबई और विदेशों में फैली रियल एस्टेट प्रॉपर्टी, प्रोडक्शन हाउस, लग्जरी गाड़ियां और इन्वेस्टमेंट शामिल हैं.

आलीशान लाइफस्टाइल

अक्षय कुमार मुंबई के जुहू इलाके में एक शानदार सी-फेसिंग बंगले में रहते हैं, जिसकी कीमत 70 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है. उनके पास Rolls Royce, Bentley, Range Rover जैसी लग्जरी कारें भी हैं.

इसे भी पढ़ें: सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी! सरकार ने APM गैस आपूर्ति घटाई

फिटनेस और डेली रूटीन

अपने फिटनेस रूटीन के लिए अक्षय मशहूर हैं. सुबह 4 बजे उठना, योग, मार्शल आर्ट्स और हेल्दी डाइट उनका हिस्सा हैं. यही अनुशासन उन्हें इंडस्ट्री का सबसे भरोसेमंद और टाइम-मैनेज्ड अभिनेता बनाता है.

इसे भी पढ़ें: चलती ट्रेन में नहीं होगी पैसों की दिक्कत, रेलगाड़ी में लग गई पहली एटीएम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel