23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साल का सबसे बड़ी सेल लेकर आ रही Amazon, बंपर छूट के साथ होगी सावन की शुरुआत

Amazon Prime Day Sale: इस साल के सावन की शुरुआत धमाकेदार होने की उम्मीद है. Amazon Prime Day Sale 2025 की शुरुआत 12 जुलाई से होगी और 14 जुलाई तक चलेगी. इस दौरान प्राइम मेंबर्स को स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्ट टीवी, एसी, होम अप्लायंसेज और Amazon डिवाइसेज पर 50% से 80% तक की छूट मिलेगी. ICICI और SBI कार्ड से 10% अतिरिक्त बचत का मौका मिलेगा. यह साल की सबसे बड़ी सेल मानी जा रही है, जिसमें ग्राहक बंपर डील्स और डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं.

Amazon Prime Day Sale: सस्ते में ब्रांडेड सामान खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. खास यह है कि यह मौका आपको सावन की शुरुआत से ही मिलने जा रहा है. Amazon India इस जुलाई 2025 में अपनी साल की सबसे बड़ी सेल Amazon Prime Day Sale 2025 के रूप में लॉन्च करने जा रही है. यह सेल 12 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलेगी. खास बात यह है कि यह सेल सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगी.

सेल का ऑफिशियल बैनर और डेडिकेटेड पेज

Amazon ने अपने पोर्टल पर Prime Day Sale का बैनर लिस्टेड कर दिया है. साथ ही एक डेडिकेटेड पेज भी तैयार किया गया है, जिसमें सभी डील्स और ऑफर्स की जानकारी दी गई है. इस पेज पर जाकर ग्राहक पहले से अपनी पसंदीदा डील्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

बैंक ऑफर्स से मिलेगी अतिरिक्त बचत

सेल के दौरान ग्राहक ICICI Bank और SBI कार्ड का इस्तेमाल कर 10% तक की अतिरिक्त बचत कर पाएंगे. यह ऑफर कई कैटेगरीज में उपलब्ध होगा, जिसमें स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज आदि शामिल हैं.

मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40% तक की छूट

Amazon Prime Day Sale में मोबाइल फोन और एक्सेसरीज पर 40% तक का भारी डिस्काउंट मिलेगा. बैनर के अनुसार, इस बार Samsung Galaxy S24 Ultra, OnePlus 13s, और iQOO Neo 10 जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर भी शानदार ऑफर्स मिल सकते हैं.

इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स पर 80% तक का ऑफ

इस सेल में लैपटॉप, हेडफोन, टैबलेट और स्मार्टवॉच जैसी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर 80% तक की छूट का वादा किया गया है. अगर आप कोई नया गैजेट लेने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए सबसे उपयुक्त हो सकता है.

स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर और होम अप्लायंसेज पर बंपर ऑफर

स्मार्ट टीवी पर 65% तक की छूट मिलेगी, वहीं मिनी प्रोजेक्टर भी किफायती दरों पर उपलब्ध होंगे. AC और अन्य होम एप्लायंसेज पर भी 65% तक का ऑफ मिलेगा, जिससे घर की जरूरतों की खरीदारी भी सस्ती हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Success Story: आसमां में सुराख कर रहे झारखंड के ये तीन नौजवान, बैंक मित्र बनकर लहरा रहे परचम

Alexa, Fire TV और Kindle पर 50% तक की छूट

Prime Day Sale के दौरान Amazon के अपने स्मार्ट डिवाइसेज जैसे Alexa, Fire TV Stick और Kindle पर 50% तक की छूट दी जाएगी. ये डिवाइस पहले से ही पॉपुलर हैं और सेल के दौरान इनकी मांग और भी बढ़ सकती है. Amazon Prime Day Sale 2025 शॉपिंग के शौकीनों के लिए एक सुनहरा मौका है. 12 से 14 जुलाई तक चलने वाली इस सेल में हर कैटेगरी पर जबरदस्त छूट मिलेगी, जिसे किसी भी ग्राहक को मिस नहीं करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने जियो को बताया अपने जीवन का सबसे बड़ा जोखिम, जो रहा ऐतिहासिक फैसला

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel