24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘सरकार को बोलो भाई’, साइबर क्राइम कॉलर ट्यून पर बिग बी ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब

Cyber Crime: साइबर क्राइम कॉलर ट्यून को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने पर अमिताभ बच्चन ने बेबाक जवाब दिया. ट्रोलर को बोले, "सरकार को बोलो भाई." एक यूजर ने उनकी उम्र का मजाक उड़ाया तो बिग बी ने शालीनता से जवाब दिया, "जितना बड़ा, उतना समझदार." सोशल मीडिया पर उनके जवाब वायरल हो गए हैं और फैंस ने उनके अंदाज की सराहना की है. हाल ही में वह रजनीकांत के साथ 'वेट्टैयान' में दिखे थे और जल्द ही 'द इंटर्न' के रीमेक में नजर आएंगे.

Cyber Crime: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और अपने फॉलोअर्स के साथ खुलकर बातचीत करते हैं. सोमवार को उनकी आवाज में रिकॉर्ड की गई साइबर क्राइम जागरूकता कॉलर ट्यून को लेकर एक ट्रोलर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना ट्विटर) पर उन पर निशाना साधा. यह ट्यून मोबाइल कॉल्स के दौरान सुनाई देती है और लोगों को साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक करती है. यह ट्वीट लोगों की नजरों से ओझल नहीं हुआ और बिग बी ने इसका करारा जवाब दिया.

एक्स पर बिग बी ने यूजर्स को ऐसे दिया जवाब

अनुभवी अभिनेता ने अपने एक पोस्ट को शेयर किया, जिसमें लिखा था, “जी हां हुजूर, मैं भी एक प्रशंसक हूं. तोह?? (हां, सर, मैं भी एक प्रशंसक हूं। तो??).” एक नेटिजन ने पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, “तो फोन पर बोलना बंद करो.” अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया, “सरकार को बोलो भाई, उनको जो कहा हमने कर दिया.” एक दूसरे यूजर ने बिग बी पर उनकी उम्र को लेकर हमला किया. लिखा, “बुड्ढा सठिया गया.” इस पर अभिनेता ने करारा जवाब दिया, “एक दिन भगवान न करें, जो जल्दी आएं, आप भी सठिया जाएंगे. परंतु हमारे यहां कहते हैं – जो साठा, वो पाठा (भगवान न करे कि यह जल्द आए – आप बूढ़े हो जाएंगे. लेकिन हमारे यहां एक कहावत है, ‘जितना बड़ा, उतना समझदार.”

फैंस ने सराहा बिग बी का अंदाज

बिग बी के इस विनम्र लेकिन दृढ़ रुख की सोशल मीडिया पर प्रशंसा हुई. फैंस ने उनके तर्कपूर्ण और गरिमापूर्ण जवाबों को सराहा. कई यूजर्स ने उनकी सादगी और समझदारी के लिए उन्हें फिर से ‘लीजेंड’ कहकर संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! खाड़ी क्षेत्र में उड़ानें सामान्य, ईरान संकट के कारण कुछ देरी संभव

वर्क फ्रंट पर सक्रिय हैं बिग बी

पेशेवर रूप से बात करें, तो अमिताभ बच्चन हाल ही में रजनीकांत के साथ फिल्म ‘वेट्टैयान’ में नजर आए थे. इसके अलावा, वह जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं. 80 पार की उम्र में भी बिग बी का उत्साह और कार्यशक्ति युवाओं के लिए प्रेरणा है.

इसे भी पढ़ें: Success Story: आसमां में सुराख कर रहे झारखंड के ये तीन नौजवान, बैंक मित्र बनकर लहरा रहे परचम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel