27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amul Milk Price Hike: 1 मई से दूध 2 रुपये महंगा, अमूल ने बढ़ाई कीमत

Amul Milk Price Hike: अमूल ने 1 मई 2025 से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. यह वृद्धि अमूल गोल्ड और शक्ति दूध पर लागू होगी. जीसीएमएमएफ के अनुसार, यह बढ़ोतरी उत्पादन लागत और किसानों को अधिक भुगतान सुनिश्चित करने के लिए की गई है. इससे उपभोक्ताओं और होटल-रेस्तरां उद्योग पर असर पड़ सकता है.

Amul Milk Price Hike: देश के प्रमुख डेयरी ब्रांड अमूल ने एक बार फिर अपने उपभोक्ताओं को झटका देते हुए एक मई 2025 (गुरुवार) से दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है. यह फैसला गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (GCMMF) की ओर से बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में लिया गया है.

कितना बढ़ेगा दूध का दाम

कंपनी की नई कीमतों के अनुसार, गुजरात में अमूल गोल्ड दूध का आधा लीटर पाउच अब 34 रुपये में मिलेगा, जबकि अमूल शक्ति दूध का आधा लीटर पाउच 31 रुपये का होगा. इससे पहले इनकी कीमत क्रमशः 33 रुपये और 30 रुपये थी.

उपभोक्ताओं की जेब पर बढ़ा बोझ

बयान के अनुसार, यह मूल्यवृद्धि दूध उत्पादों के एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) में तीन से चार प्रतिशत की वृद्धि के बराबर होगी. संगठन का कहना है कि यह वृद्धि देश की औसत खाद्य मुद्रास्फीति की तुलना में अब भी कम है, जिससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ न पड़े.

होटलों और रेस्टूरेंट में दिखेगा असर

देश के बड़े शहरों में दूध के दाम पहले से ही उपभोक्ताओं के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं. ऐसे में अमूल द्वारा की गई यह बढ़ोतरी उपभोक्ताओं की जेब पर असर डालेगी. अमूल दूध की कीमतों में वृद्धि का सीधा असर न केवल घरेलू उपभोक्ताओं पर पड़ेगा, बल्कि होटल, रेस्तरां और मिठाई उद्योग पर भी इसका असर देखने को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: जंग की आहट से रॉकेट बने डिफेंस कंपनियों के शेयर, उछल-उछलकर की कमाई

दूध उत्पादक किसानों को होगा फायदा

GCMMF ने यह भी स्पष्ट किया है कि दूध की कीमतें बढ़ाने का निर्णय उत्पादन लागत, पशुपालकों को दिए जाने वाले भुगतान और सप्लाई चेन की बढ़ती लागत को ध्यान में रखकर लिया गया है. महासंघ ने यह भी कहा कि इससे लाखों दूध उत्पादक किसानों को लाभ मिलेगा, जिन्हें अधिक भुगतान किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Rules Change: एक मई से बदलेंगे ये बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा भारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel