27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने पूर्णकालिक कार्यकारी निदेशक

Anant Ambani: अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति एक मई 2025 से पांच वर्षों के लिए प्रभावी होगी. अनंत ऊर्जा, डिजिटल और खुदरा क्षेत्रों में पहले से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. यह कदम रिलायंस के नेतृत्व में अगली पीढ़ी के संक्रमण की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Anant Ambani: देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) में कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल 1 मई, 2025 से शुरू होकर पांच वर्षों तक रहेगा. कंपनी के निदेशक मंडल ने 25 अप्रैल, 2025 को आयोजित बैठक में मानव संसाधन (HR), नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश पर यह फैसला लिया. हालांकि, उनकी नियुक्ति कंपनी के सदस्यों की मंजूरी के अधीन होगी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूर्णकालिक कार्यकारी निदेशक बने

अनंत अंबानी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई की है. वह उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं. वह अपने भाई-बहनों में पहले हैं, जिन्हें रिलायंस इंडस्ट्रीज में पूर्णकालिक कार्यकारी निदेशक के रूप में नामित किया गया है. यह नियुक्ति रिलायंस में नेतृत्व परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

अनंत अंबानी की भूमिकाएं और जिम्मेदारियां

  • अनंत अंबानी पहले से ही रिलायंस समूह के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
  • अगस्त 2022 से ऊर्जा कारोबार के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं.
  • मार्च 2020 से जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के निदेशक मंडल में सदस्य के तौर पर शामिल हैं.
  • मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के निदेशक हैं.
  • जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड के निदेशक हैं.
  • सितंबर 2022 से रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड में भी सदस्य हैं.
    इन भूमिकाओं के जरिए अनंत रिलायंस के ऊर्जा, खुदरा, डिजिटल और सामाजिक विकास क्षेत्रों में सक्रिय योगदान दे रहे हैं.

उत्तराधिकार योजना की दिशा में मजबूत कदम

अगस्त 2023 में मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों (ईशा, आकाश और अनंत) को रिलायंस समूह के विभिन्न कंपनियों के निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी निदेशकों के रूप में शामिल किया था.

  • आकाश अंबानी जून 2022 से जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन हैं.
  • ईशा अंबानी रिलायंस की रिटेल, ई-कॉमर्स और लक्जरी व्यवसायों का संचालन कर रही हैं.
  • अनंत अंबानी समूह के नये ऊर्जा कारोबार का नेतृत्व कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: EPFO: नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर हुआ आसान, मंजूरी की झंझट खत्म, लाखों कर्मचारियों को राहत

तीनों भाई-बहन जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के बोर्ड में भी शामिल हैं, जो रिलायंस की डिजिटल और खुदरा संपत्तियों का संचालन करता है. अनंत की कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति रिलायंस इंडस्ट्रीज में अगली पीढ़ी के नेतृत्व की स्पष्ट तैयारी का प्रतीक है.

इसे भी पढ़ें: पटरी पर जल्द दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, बंगाल के उत्तरपाड़ा में बनेंगी 80 गाड़ियों की बोगियां

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel