24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनंत अंबानी के घर आया नया मेहमान, जामनगर में होगी देखभाल

Anant Ambani: अनंत अंबानी के वनतारा ट्रस्ट को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीमार हाथिनी महादेवी की देखभाल की अनुमति दी है. कोल्हापुर के जैन मठ की याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि जानवरों का जीवन और उनकी भलाई, मानव उपयोग से अधिक महत्वपूर्ण है. महादेवी को अब जामनगर स्थित राधे कृष्ण एलिफेंट वेलफेयर ट्रस्ट में भेजा जाएगा, जहां उसका इलाज और देखभाल होगी. यह फैसला जानवरों के अधिकारों की दिशा में एक संवेदनशील और सराहनीय कदम माना जा रहा है.

Anant Ambani: देश के अरबपति उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के घर नया मेहमान आया है. यह नया मेहमान बॉम्बे हाईकोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद आया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने कोल्हापुर में रह रही बीमार हाथिनी महादेवी को गुजरात के जामनगर में स्थित राधे कृष्ण एलिफेंट वेलफेयर ट्रस्ट में स्थानांतरित करने की अनुमति दे दी है. यह ट्रस्ट अनंत अंबानी की वंतारा पहल द्वारा समर्थित है और हाथियों की विशेष देखभाल के लिए जाना जाता है.

गंभीर चोटों से पीड़ित थी महादेवी

कोर्ट के समक्ष पेश की गई रिपोर्टों के अनुसार, महादेवी गंभीर शारीरिक चोटों से पीड़ित है और उसे ऐसे माहौल की आवश्यकता है, जहां उसकी शारीरिक और मानसिक स्थिति सुधर सके. रिपोर्ट में बताया गया कि जामनगर का यह सेंटर हाथियों की विशेष देखभाल के लिए जाना जाता है और वहां प्रशिक्षित डॉक्टर और विशेषज्ञ मौजूद हैं.

जैन मठ की याचिका खारिज

इस फैसले से पहले कोल्हापुर के जैन मठ द्वारा दायर की गई याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया. मठ ने अदालत से मांग की थी कि महादेवी को वहीं रहने दिया जाए, क्योंकि वह 1992 से मठ के स्वामित्व में थी और धार्मिक जुलूसों में उपयोग की जाती थी. हालांकि, कोर्ट ने इस तर्क को ठुकरा दिया. कोर्ट ने सवाल उठाया कि यदि मठ में उचित देखभाल होती रही, तो फिर हाथी को गंभीर चोट कैसे लगी? मठ इस सवाल का संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया.

‘पैरेन्स पैट्री’ सिद्धांत का हवाला

न्यायमूर्ति नीला गोखले ने अपने फैसले में कहा कि न्यायपालिका ने हाथी के जीवन और उसके गुणवत्तापूर्ण जीवन के अधिकार को मनुष्य की धार्मिक परंपराओं से ऊपर रखा है. उन्होंने ‘पैरेन्स पैट्री’ सिद्धांत का उल्लेख करते हुए कहा कि “मौन और असहाय जीवों की रक्षा करना राज्य और न्यायपालिका का कर्तव्य है.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि हाथी की पीठ पर हौदा रखना और उसे इंसानों व लाउडस्पीकर ढोने के लिए इस्तेमाल करना एक निरंतर क्रूरता है और यह निंदनीय कृत्य है.

इसे भी पढ़ें: Success Story: नौ घंटे की नौकरी के बाद रैपिडो चलाता है दिल्ली का ये लड़का, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

वनतारा में मिलेगा नया जीवन

कोर्ट के फैसले के बाद महादेवी को अब जामनगर स्थित वनतारा सेंटर में भेजा जाएगा. यह सेंटर जानवरों के भलाई के लिए अनंत अंबानी की पहल है और हाथियों की भावनात्मक और शारीरिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. यह निर्णय जानवरों के अधिकारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील कदम माना जा रहा है. उम्मीद है कि वहां महादेवी को न सिर्फ बेहतर इलाज मिलेगा, बल्कि वह शांति और सम्मान के साथ जीवन भी जी सकेगी.

इसे भी पढ़ें: ITR: आईटीआर-1 और आईटीआर-2 फॉर्म भरने में हुई चूक, तो इनकम टैक्स भेज देगा नोटिस

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel