Bank Holiday Today: आज, बुधवार 9 जुलाई 2025 को, देशभर में कई कर्मचारी यूनियनों द्वारा भारत बंद का आयोजन किया गया है. इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बैंकिंग, बीमा, डाक, परिवहन, निर्माण और अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों के 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी भाग ले रहे हैं. हड़ताल का उद्देश्य सरकार की “श्रमिक-विरोधी, किसान-विरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक नीतियों” के खिलाफ विरोध दर्ज कराना है.
क्या बैंक आज बंद हैं? (Bank Holiday Today)
औपचारिक रूप से आज कोई राष्ट्रीय बैंक अवकाश घोषित नहीं किया गया है, यानी तकनीकी रूप से बैंक खुले रहने चाहिए. हालांकि, ट्रेड यूनियनों की इस हड़ताल के चलते कुछ क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं, विशेषकर वहां जहां यूनियनें सक्रिय हैं और कर्मचारी हड़ताल में शामिल हो रहे हैं. AIBEA से जुड़ा बंगाल प्रांतीय बैंक कर्मचारी संघ और बीमा क्षेत्र के कई कर्मचारी इस हड़ताल का हिस्सा हैं.
जुलाई 2025 में बैंक अवकाश की सूची
- 5 जुलाई (शनिवार): गुरु हरगोबिंद जयंती पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
- 12 जुलाई (शनिवार): दूसरा शनिवार, सभी बैंकों में अवकाश.
- 13 जुलाई (रविवार): साप्ताहिक अवकाश, सभी बैंक बंद.
- 14 जुलाई (सोमवार): बेह देइनख्लाम उत्सव पर शिलांग में बैंक बंद.
- 16 जुलाई (बुधवार): हरेला त्योहार पर देहरादून में बैंक अवकाश.
- 17 जुलाई (गुरुवार): यू तिरोत सिंह पुण्यतिथि पर शिलांग में अवकाश.
- 19 जुलाई (शनिवार): केर पूजा के अवसर पर अगरतला में बैंक बंद.
- 20 जुलाई (रविवार): साप्ताहिक अवकाश, देशभर में बैंक बंद.
- 26 जुलाई (शनिवार): चौथा शनिवार, पूरे देश में बैंक अवकाश.
- 27 जुलाई (रविवार): साप्ताहिक अवकाश, सभी बैंक बंद.
- 28 जुलाई (सोमवार): द्रुकपा त्शे-ज़ी पर्व के चलते गंगटोक (सिक्किम) में बैंक बंद रहेंगे.
Also Read: Success Story: एडिट करके तूने मेरी इमेज को मीम बना दिया, मेहनत करके तेरे भाई ने Meesho बना दिया
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.