Astronomer CEO: एस्ट्रोनॉमर के सीईओ andy byron गूगल पर खूब ट्रेंड कर रहे है. Andy Byron Coldplay के एक कॉन्सर्ट में अपनी HR क्रिस्टिन कैबोट के साथ गए थे.
क्यों हो रही वायरल
कॉन्सर्ट के दौरान ‘Kiss Cam’ मोमेंट जब एक कपल पर रुका, तो वहां मौजूद लोग दंग रह गए. यह कपल जानी-मानी टेक कंपनी Astronomer के CEO एंडी बायरन Andy Byron और उनकी HR Kristin Cabot थीं. इसकी वीडियो अब आग की तरह वायरल हो रही है.
क्या है पूरा मामला
Coldplay के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने इस कपल को देखकर मंच से मजाकिया अंदाज में कहा, अरे इन दोनों को तो देखिए या तो इनका अफेयर चल रहा है, या फिर दोनों बहुत शर्मीले हैं. इसके बाद पब्लिक हंसने लगी, फिक बाद में पता चला कि ये कपल कोई मामूली इंसान नहीं, अमेरिका की एक बड़ी टेक कंपनी Astronomer के सीईओ एंडी बायरन और उनकी एचआर हेड थीं.
बता दें कि 50 वर्षीय एंडी बायरन और उनकी पत्नी मेगन केरिगन नॉर्थबरो में रहते हैं और उनके दो बच्चे हैं.
एंडी बायरन की कुल संपत्ति
एंडी बायरन जुलाई 2023 में न्यूयॉर्क स्थित टेक कंपनी Astronomer के सीईओ बने थे. इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, एंडी बायरन की कुल संपत्ति 20 मिलियन डॉलर से 70 मिलियन डॉलर के बीच होने का अनुमान है. Astronomer जैसी निजी स्टार्टअप्स में उनकी 1% से 5% इक्विटी हिस्सेदारी के आधार पर कुल संपत्ति $12 मिलियन से $65 मिलियन के बीच होने का अनुमान है.
Also Read: PM Kisan Samman Nidhi की 20वीं किस्त आ गई?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.