27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एथर एनर्जी के IPO का हो गया एलॉटमेंट, डीमैट खातों में जमा हुए शेयर? जल्द करें चेक

IPO: एथर एनर्जी आईपीओ का आवंटन 2 मई को पूरा हुआ और 5 मई को शेयर डीमैट खातों में जमा किए गए. 6 मई को लिस्टिंग निर्धारित है. ग्रे मार्केट प्रीमियम 7 रुपये है. सब्सक्रिप्शन आंकड़े, मूल्य बैंड, लिस्टिंग अनुमान और फंड उपयोग योजना को लेकर निवेशकों में उत्सुकता बनी हुई है.

IPO: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) का आवंटन हो गया है. इसे 2 मई 2025 को ही अंतिम रूप दे दिया था. आज सोमवार 5 मई को निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट किए जा चुके हैं. इसके साथ ही जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिले हैं, उन्हें रिफंड की प्रक्रिया भी आज पूरी हो रही है. आईपीओ के आवंटन के बाद निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट कर दिए गए हैं. मंगलवार को शेयर बाजारों में एथर एनर्जी के आईपीओ की लिस्टिंग होगी.

IPO सब्सक्रिप्शन डिटेल्स

  • एथर एनर्जी ने 28 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक IPO के लिए बोली मंगाई थी.
  • कुल मिलाकर, इश्यू को 1.43 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ.
  • खुदरा निवेशकों की सदस्यता: 1.78 गुना
  • QIB (क्वाइलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स): 1.70 गुना
  • NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स): 0.66 गुना
  • कर्मचारियों की सदस्यता: 5.43 गुना

क्या कहते हैं बाजार विशेषज्ञ

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे के अनुसार, अंतिम दिन की QIB सदस्यता ने कुछ हद तक कमजोर मांग को संतुलित किया. उन्होंने भविष्यवाणी की है कि IPO की लिस्टिंग फ्लैट या मामूली नकारात्मक हो सकती है, जिसकी सीमा प्लस-माइनस 5% तक रह सकती है.

आईपीओ की कीमत और शेयर वितरण संरचना

  • प्राइस बैंड: 304 रुपये से 321 रुपये प्रति शेयर
  • लिस्टिंग डेट: 6 मई 2025
  • QIB के लिए: 75% आरक्षित
  • NII के लिए: 15% तक
  • खुदरा निवेशकों के लिए: 10% से अधिक नहीं
  • कर्मचारियों के लिए: 30 रुपये की छूट के साथ 1 लाख शेयर

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की स्थिति

  • आज का GMP: 7 रुपये
  • संभावित लिस्टिंग प्राइस: 328 रुपये प्रति शेयर (2.18% ऊपर)
  • GMP का रेंज: 0.00 रुपये (न्यूनतम) से 17 रुपये (अधिकतम)
  • GMP का अर्थ है निवेशकों की प्रीमियम चुकाने की तत्परता

IPO से प्राप्त फंड्स का उपयोग

  • महाराष्ट्र में नया प्लांट: 927.2 करोड़ रुपये
  • कर्ज चुकौती: 40 करोड़ रुपये
  • आरएंडी कार्यों के लिए: 750 करोड़ रुपये
  • मार्केटिंग प्रयासों के लिए: 300 करोड़ रुपये
  • फंड उपयोग की समयसीमा: वित्त वर्ष 2026 से वित्त वर्ष 2028

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता SIP का 5+15+25 फॉर्मूला, जान जाएगा तो बन जाएगा करोड़ों का मालिक

प्रमुख मैनेजमेंट और रजिस्ट्रार

  • बुक रनिंग लीड मैनेजर: एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी, जेएम फाइनेंशियल, नोमुरा
  • रजिस्ट्रार: लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

इसे भी पढ़ें: सिर्फ नौकरी से नहीं बनेगा काम! शेयर बाजार से कमाई के 5 टिप्स, जो खुद Buffett भी मानते हैं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel